तीन संकल्पों के साथ मनेगी कर्मवीर सत्यदेव की जयंति

ग़ाज़ीपुर – सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज गाजीपुर के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह की 91वीं जयंती दिनांक 22 अप्रैल 2020 को गाजीपुर जनपद एवं पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में उनको जानने वाले उनको चाहने वाले लोगों के द्वारा मनाई जाएगी , सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह गाजीपुर जनपद में,, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ,,डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ,,के जीवन के मूल्यों से प्रेरणा लेकर आजीवन समाजवाद के रास्ते पर संबंध रहे l उनका यह मानना था कि ,,गांव की शिक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ करके, हम भारत को ताकतवर बना सकते हैं।
ऐसे महामना, महापुरुष ,कर्मवीर सत्यदेव सिंह की जयंती के लिए हम अपने सभी मित्रों ,शुभचिंतकों और कालेज परिवारों से जुड़े हुए ,,प्रबंधक गण से,, प्राचार्य गण से ,,समाजसेवी साथियों,, से आग्रह करते हैं की कर्मवीर सत्यदेव सिंह की 91वीं जयंती के अवसर पर हम लोगों द्वारा लिए गए निम्न 3 संकल्पों के साथ आप इस अभियान से जुड़े आप सभी अपनी अपनी ओर से श्रद्धांजलि के भाव व्यक्त करें वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम : इस कार्यक्रम में हम अपने सभी मित्रों, शुभचिंतकों से ,आग्रह करते हैं कि आप जहां भी हो ,,किसी भी प्रकार का कोई पेड़ जरूर लगाएं l अगर किसी स्थिति में कोई पौधा को नहीं मिल रहा है ,,तो किसी न किसी पेड़ में जल दें l इस प्रकार आपके द्वारा किए गए कर्तव्य कर्म की फोटो 22 अप्रैल को फेसबुक पर लोड की जाए l उसे व्यक्तिगत रूप से डॉक्टर सानंद सिंह और उनके टीम में साथ रहने वाले लोगों को आप टैग कर दें , संकल्प नंबर दो गाजीपुर जनपद के विभिन्न हिस्सों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले ऐसे गरीब परिवार ,,जो हम लोगों की जानकारी में कहीं न कहीं से जिनके नाम हमें उपलब्ध हुए हैं,, उनको कर्मवीर सत्यदेव सिंह की जयंती के अवसर पर उनके पारिवारिक जरूरतों के अनुसार 1 सप्ताह का एकमुश्त राशन उनके घर तक पहुंचाने का काम 20 अप्रैल 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को अपनी गाड़ी से उस गरीब परिवार तक पहुंचा दिया जाएगा,संकल्प नंबर 3 – सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर की ओर से दिनांक 22 अप्रैल को ऑनलाइन कंप्यूटरीकृत एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में स्वर्ण पदक द्वितीय पुरस्कार के रूप में सिल्वर और तृतीय पुरस्कार के रूप में सिल्वर पदक प्रदान किए जाए
यह ऑनलाइन परीक्षा ,कोई भी विद्यार्थी ,जो सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर के परिवार का किसी भी पाठ्यक्रम,, किसी भी कक्षा का,, सदस्य हो,, इसमें भाग ले सकता है इस आनलाइन परीक्षा के प्रभारी सत्यदेव फार्मेसी कॉलेज गाज़ीपुर प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह को बनाया गया है l जिनका मोबाइल नंबर 7704905306 है l कृपया इस बारे में ,किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेना चाहते हैं इस फोन पर बात करके आप प्रश्न पत्र और उसकी परीक्षा प्रणाली पर बात कर ले,सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर के सभी निदेशक प्रिंसिपल काउंसलर सहयोगी शिक्षक गण से अनुरोध है कि ऑनलाइन एग्जाम के बारे में कोई भी जानकारी उपरोक्त दिए गए नंबर और उसके प्रभारी से आप बात करके जान सकते हैं।@विकास राय