बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र वर्मा के सहयोग से लाकडाउन में पटना से आइ कैंसर की दवा बक्सर

बक्सर: एक तरफ पुलिस जहां नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के विरुद्ध सख्त नजर आ रही है वहीं, पुलिस आम जनों के मदद के लिए अपनी मानवतापूर्ण छवि भी लोगों के सामने पेश कर रही है. बक्सर पुलिस के द्वारा ऐसा ही एक वाकया आमजनों के समक्ष पेश किया गया जब पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र वर्मा के मदद से लॉक डाउन के अवधि में कैंसर पीड़ित के घर तक संबंधित रोग की जरूरी दवाएं पटना से मंगा कर उपलब्ध कराई गई.
बताते चलें कि, औद्योगिक थाना क्षेत्र के रहने वाली श्रुति कुमारी ने बताया कि, उनकी दादी जो कि हावड़ा में रहती है. लॉक डाउन के पूर्व अपनी दादी को लेकर बक्सर चली आई थी. उनकी दादी कैंसर रोग से ग्रसित हैं. जिनका इलाज भी चल रहा है. वो अपनी दादी के लिमिटेड दवाओं के साथ ही उन्हें लेकर बक्सर चली आई थी. तभी अचानक से लॉक डाउन का आदेश जारी हो गया. लॉक डाउन के दौरान उनकी दादी हावड़ा नहीं जा सकी और बक्सर में ही ही रुक गई. लॉक डाउन के दरमियान ही उनकी दादी की कैंसर की दवाएं समाप्त हो गई. जिसे बक्सर के दवा दुकानों में ढूंढने के बावजूद भी नहीं मिला. यहां के दवा दुकानदारों ने पर्ची देखने के बाद बताया कि यह सारी दवाएं पटना ही मिल पाएगी. बक्सर में दवा न मिलने से उनके घर के लोगों की परेशानी बढ़ गई कि, आखिर लॉक डाउन के दौरान दवा लाने के लिए पटना कौन और कैसे जाएगा?
काफी सोचने समझने के बाद श्रुति और उनके घर वालों ने बक्सर पुलिस की मदद लेने की मन बनाया. उनके रिश्तेदार के द्वारा बक्सर पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया. जिसके बाद बक्सर पुलिस अधीक्षक ने मानवता के नाते उनकी मदद करने की बात कही और साथ ही साथ उन्होंने दवा का नाम नोट करने के बाद अपने पुलिसकर्मी सोनू तिवारी के मदद से पटना से दवा को मंगा कर पीड़ित के घर भिजवाने का काम किया गया. दवा मिलने के बाद परिजनों के घरवालों एवं उनकी दादी ने पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र वर्मा एवं दवा लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी सोनू तिवारी का हृदय से आभार प्रकट किया।@विकास राय