बंगलौर ब्रह्मर्षि समाज के संस्थापक रजनीकांत राय के निधन पर शोक

ब्रह्मर्षि समाज बंगलौर के साथ साथ पूरे भारतवर्ष के महासंघ से लेकर प्रदेश तथा जिले स्तर के सामाजिक सगठनो ने रजनीकांत जी के अवसान पर गहरा शोक ब्यक्त किया है।
बीर भद्र राय वाराणसी कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा की रजनीकांत राय जी का नही रहना समाज की बहुत बड़ी छति है ऐसे ब्यक्ति बहुत कम होते है जो समाज के बिकास के बारे मे निरन्तर चिन्तन करते है।उन्होंने नजीर बनारसी के शब्दों में कहा की.फूलो के साथ कलियों का भी मन उदास है।
माली चला गया तो गुलशन उदास है।उन्होंने कहा की रजनीकांत राय जैसे लोग इस धरती पर कभी कभार ही आते हैं।
रजनीकांत जी के असामयिक अवसान पर पूर्वांचल भूमिहार-ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री लालसा राय.शिवमुनी राय महासचिव पूर्वांचल भूमिहार-ब्राह्मण समाज. बिश्वेशर राय महासचिव बाराणसी भूमिहार ब्राहमण समाज बाराणसी. राम प्रवेश राय बावनो दोनवार भूमिहार ब्राहमण महासभा जमानिया जनपद गाजीपुर. के एन राय बाराणसी बरिष्ठ सदस्य किनवार बंश. सुभाष सिंह भट्ठी. आशीष राय नेवाज बारी कोरौता बाराणसी. देवेश राय बाराणसी. बिकास सिंह राजन. भाष्कर सिह बाराणसी ने शोकपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। आप सभी ने ईश्वर से मृतात्मा की शान्ति एवं शोक संतप्त परिवार को इस असह्य दुख को बर्दाश्त करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।@विकास राय