गाजीपुर में लाकडाउन में सिस्टर अल्फोंसा मदर अल्फोंसा के रूप में कर रही है अभावग्रस्तों की सेवा

गाज़ीपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद मुख्यालय पर स्थित लूर्दस कान्वेंट बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा एवं उनकी सभी सहयोगियों का कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में लगाये गये लाकडाउन में भूखे बेबस बेसहारा असहायो एवं जरूरतमंद लोगों के लिए किया गया प्रयास सराहनीय है।

सेवा और समर्पण के इस सराहनीय कार्य से आज यह सभी सिस्टर सभी के दिल में बस गयी है।हर तरफ इनके सराहनीय योगदान के चर्चे है।सिस्टर अल्फोंसा इस समय बिल्कुल मदर टेरेसा के रूप में मानव एवं मानवता की सेवा कर रही है।

सिस्टर अल्फोंसा के द्वारा रजदेपुर देहात के मुसहर बस्ती. बंधवा बस्ती.महाराजगंज. सेमरा. खजुरिया एवं तुलसी सागर आदि गांवो में 88 परिवारों को सेण्ट जान्स स्कूल गाजीपुर के प्रधानाचार्य फादर गुरू संतराज. लूर्दस बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा सिस्टर साधना के द्वारा चावल.आटा.दाल.नमक.तेल.साबून.सर्फ.नमक.के साथ तैयार राहत सामग्री पैकैट का वितरण किया गया।इस राहत खाद्यान्न सामग्री वितरण कार्यक्रम में सिस्टर उषा सिस्टर प्रिती.सिस्टर सुषान.सिस्टर पूनम.सिस्टर रोशीना. सिस्टर संहिता. सिस्टर पेट्रोलिना. सिस्टर ललिता. सिस्टर सेरेना. सिस्टर अंजना. सिस्टर मेरी.सिस्टर एलेन.सिस्टर सलोमी का भी सराहनीय सहयोग रहा।

About Post Author