सेण्ट जान्स स्कूल गाजीपुर.लूर्दस बालिका इण्टर कालेज एवं कैथोलिक चर्च के सौजन्य से 60 दिव्यांगों को राशन का वितरण

गाजीपुर: जनपद के सेण्ट जान्स स्कूल गाजीपुर. लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज एवं कैथोलिक चर्च गाजीपुर के द्वारा मरदह ब्लाक में 60 दिव्यांग परिवार को लाकडाउन में प्रति परिवार को पांच किलो आटा पांच किलो चावल दो किलो दाल एक किलो चना एक किलो मटर एक किलो चीनी एक किलो सर्फ एक किलो सरसो तेल नमक समेत सामग्री का वितरण फादर गुरू संतराज प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स स्कूल गाजीपुर.सिस्टर अल्फोंसा प्रधानाचार्य लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर एवं अमरवाणी मऊ के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।
गाजीपुर जनपद में लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज एवं सेंण्ट जान्स स्कूल.लाक डाउन में सेवा परम धर्म की राह पर चलते हुवे हर भूखे को भोजन नाश्ता उपलब्ध करा कर एक सेवा और सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।सिस्टर अल्फोंसा एवं फादर गुरू संतराज ने कहा की पूरा देश कोरोना वायरस से बचाव के कारण लाकडाउन से गुजर रहा है।शासन प्रशासन के द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।पुलिस बिभाग भी इसमें सराहनीय सहयोग करते हुवे गांव देहात कस्बा एवं शहरी क्षेत्र में लंच पैकैट एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस लाकडाउन में सबसे आगे आकर हर भूखे को भोजन उपलब्ध कर कर बसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ कर दिया है।फादर गुरू संतराज ने कहा बूंद बूंद से तालाब भरता है।उसी सिद्धांत पर हमारी कोशिश है की हम प्रभु की कृपा से दीन हीन बेबस लाचार गरीब दिव्यांग एवं जरूरमंद इंसान की मदद कर सके।विकास राय