पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया एस डी एम मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता को एक लाख रुपये का सहयोग

- पूर्व में भी पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने जिलाधिकारी गाजीपुर को दिया था दो लाख का सहयोग
- राहत सामग्री के रूप में भी अब तक लाखो रूपये का खाद्यान्न वितरण गरीब असहाय एवं जरूरत मंदो को करा चुके है
गाजीपुर- समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (विशेष आमंत्रित), पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी- गाजीपुर एवं पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता व तहसीलदार मुहम्मदाबाद को संयुक्त रूप से अपना 4 माह का पेंशन ₹100000 (एक लाख)का चेक कोरोना संक्रमण से प्रभावित गरीब , मजदूर व जरूरतमंद व्यक्तियों तक खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओ के वितरण के लिए प्रदान किया ।इसके पूर्व में भी पूर्व सांसद के द्वारा 27 मार्च को जिलाधिकारी गाजीपुर को ₹200000 का चेक दिया जा चुका है।पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा को दान की यह प्रेरणा अपनी दादी स्वर्गीय धनौती देवी व अपनी मां स्व०लक्ष्मी देवी से विरासत में मिला है 1964 में स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद जब नौकरी नहीं मिली तब परिवार के कहने पर ईट भट्टे का व्यवसाय प्रारंभ किया। लेकिन व्यवसाय में अपेक्षित सफलता नहीं मिली फिर भी इनकी दादी तथा मां ने इनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि तुम्हें व्यवसाय में भले ही नुकसान हुआ है ,लेकिन तुमने इस व्यवसाय के माध्यम से बहुत से घरों में रोटी देने का नेक काम किया है। इनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि नुकसान से मत घबराओ तुम आगे बढ़ो निश्चित रूप से तुम्हें सफलता मिलेगी। लेकिन जीवन मे हमेशा गरीबों की सेवा जरूर करना।और यही सेवा भाव का कार्य आज भी जारी है। इस समय कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है ।आज सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। डॉक्टर व प्रशासन के निर्देशों का पालन अवश्य करें। आपदा व विपत्ति की इस घड़ी में हम सब राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अनुशासित तरीके से लाकडाउन का पालन करते हुए स्वयं व देश को बचाने का संकल्प लें।
विकास राय