मैं कही रहू किसी को भूखा नही सोने दूँगा-राजीव राय

मऊ (विकास राय): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व लोक सभा घोसी के पूर्व प्रत्याशी राजीव राय लाकडाउन होने की वजह से सारी यातायात सेवायें बन्द है जिस वजह से वो जनपद में नही आ पा रहे है। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने यहां के लोगों को यह एहसास करा दिया कि वो जनपद में न होते हुये भी अपरोक्ष रुप से यहां उपस्थित है और घोसी की सम्मानित जनता उनके दिल मे है और वह उनकी सेवा आजीवन करते रहेंगे। कोई भी गरीब भूखा न रहे इसको देखते हुये राजीव राय ने पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा बनाये गए पुलिस अनपूर्णा बैक मऊ में 25 कुन्तल चावल,25 कुन्तल आटा ,510 kg दाल ,नमक, तेल ,मसाला और साबुन यातायात प्रभारी के माध्यम से भिजवाया है वही राजीव राय ने दवा विक्रेताओं से अनुरोध किया है जो भी व्यक्ति अत्यंत गरीब है और वो अपनी दवा नही ले पा रहे है तो उनका सारा डिटेल ले कर दवा दे दे और कितना पैसा हो रहा है उसकी जानकारी दे दे उनका पैसा ऑनलाइन उनके खाते में स्थानांतरण कर दिया जाएगा।राजीव राय की अनुपस्थिति में उनके समर्थक घोसी में पता लगा लगा कर लोगों को लाक डाउन में सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।