लाक डाउन की इस अवधि में अपने थाना क्षेत्र में हम हर भूखे को भोजन उपलब्ध करायेंगे-दिव्य प्रकाश सिंह

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह एवं उनके सहयोगियों की टीम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लाक डाउन में यह प्रण किया है की हम अपने क्षेत्र में किसी बेबस गरीब असहाय मजबूर को भोजन के बगैर नहीं रहने देंगे।हम हर भूखे को भोजन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

नर सेवा नारायण सेवा के भाव से संकल्पित थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह आज करकटपुर के बनवासी बस्ती में पहुंचे।उनके द्वारा आटा.चावल.आलू सरसो तेल वितरित किया गया।थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने थानाक्षेत्र के समाजसेवीयों एवं जन प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है की आप भी अपने आस पास के लोगों का इस लाक डाउन में जो हो सके सहयोग अवश्य करें।उन्होंने लाक डाउन में सभी से घर में रहने की अपील की.बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी।

इस अवसर पर प्रधान करकटपुर हिमांशु राय.विपिन विहारी सिंह टुनटुन.देवेन्द्र सिंह देवा.एस आई रविन्द्र नाथ राय.शिवेन्द्र सिंह.धर्मेन्द्र सिंह.नीरज यादव. विपिन यादव.सत्य प्रकाश यादव कुमकुम कुशवाहा उपस्थित रहीं।

About Post Author