सिबगतुल्लाह अंसारी ने सपा सुप्रीमों के प्रति जताया आभार

गाजीपुर। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने मुहम्‍मदाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है।

सपा सुप्रीमा द्वारा अनुमति देने पर पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने आभार जताते हुए कहा कि मैं उनके उम्‍मीदों पर खरा उतरुंगा और इस बार बनेगा जीत का नया रिकार्ड। सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने बताया कि भाजपा सरकार के उत्‍पीड़न से समाज का हर वर्ग परेशान और बेहाल है।

मुहम्‍मदाबाद विधानसभा कृषि बाहुल्‍य क्षेत्र है। यहां के किसान परेशान और बेहाल हैं। खाद और डीजल के बढ़ती कीमतों से किसानों की कमर तोड़ दी है। इस विपदा के अलावा भाजपा सरकार के लोगों द्वारा अपने फायदे के लिए क्षेत्रीय नदियों का रास्‍ता अवरुद्ध कर देते हैं जिससे इस क्षेत्र में हजारों बीघा जमीनों पर कृत्रिम बाढ़ आ जाती है जिससे महीनों तक ये उपजाऊ जमीने पानी में डूबी रहती हैं, समय से दलहन आदि फसलों की बुलाई नही हो पाती है जिससे इस क्षेत्र के किसान का गरीबी से कमर टूट गयी है।

भाजपा सरकार के तुगलगी फरमान से बच्‍छलपुरा सेमरा और रेवतीपुर के बीच पीपा पुल अभी तक चालू नही हो जाया क्‍योंकि इसके अधिकांश लोहे के पीपे वीरपुर गहमर नवनिर्मित पीपा पुल में लगा दिये गये। अविवेकपूर्ण निर्णय के चलते दोनों पुलों का निर्माण कार्य अधूरा है। जिससे हजारो किसान बेहाल और परेशान है। क्‍योंकि मुहम्‍मदाबाद क्षेत्र के हजारों किसानों की जमीने गंगा उस पार है और वहीं पर खेती होती है।

आज किसान पुल के अभाव में 50 किलोमीटर की दूर तय करके अपने खेत पर पहुंच रहा है। जिससे धन के साथ-साथ किसानों का समय भी बर्बाद हो रहा है। उन्‍होने कहा कि ऐसे सैकड़ो बुनियादी समस्‍याओं को मुद्दा बनाकर मैं चुनाव में जनता के दरबार में जाऊंगा और इस बार हमे क्षेत्र की जनता आशीर्वाद देगी। जिससे जीत का नया रिकार्ड बनेगा।

About Post Author