अवैध कच्ची शराब बना रहा था, 30 लीटर के साथ पकड़ा गया

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डाक्टर ओमप्रकाश सिंह.अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर चन्द्र प्रकाश शुक्ला एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम के दिशा निर्देशन में अभियान के मद्देनजर करीमुद्दीनपुर पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी।उसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह.उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह. उपनिरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय एवं का०मुकेश कुमार. का०नीरज कुमार यादव.का०नागेन्द्र प्रसाद यादव. चालक हेड का०कालीचरण के साथ करकट पुर मुसहर बस्ती के पास मे अचानक छापामारी की गयी।इस छापामारी में पुलिस ने देखा की राम जी मुसहर पुत्र जीतन मुसहर के मडहा के पीछे सरपत के बोझ से आड कर के धर्मदेव पाण्डेय निवासी मठिया के खेत में अवैध कच्ची शराब की भट्टी बना कर अवैध कच्ची शराब बनायी जा रही है।पुलिस द्वारा इस अचानक छापामारी में लखेन्दर पुत्र नन्दलाल निवासी बुजु्र्गा थाना कोतवाली गाजीपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया की इस कारवाई में मौके पर ही 15 डिब्बे में रक्खा गया 200 लीटर लहन नष्ट किया गया और 30 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं एक पतेली.मग.प्लास्टिक बाल्टी. आधा किलो यूरिया. लहन समेत शराब बनाने के कुछ वर्तन की बरामदगी की गयी है।

About Post Author