देवभूमि पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन

गाज़ीपुर (विकास राय):  गाजीपुर जनपद के जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड मरदह के घरिहां गांव में देव भूमि पब्लिक स्कूल का उद्घाटन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह रहे।

इस कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह. मनरेगा डीसी कुशीनगर देवरिया के पी पी त्रिपाठी ,प्रमोद मिश्र पूर्व एमएलसी, महेंद्र सिंह ,अवधेश सिंह प्रधानाचार्य , छविनाथ मिश्र प्रधानाचार्य . पारसनाथ सिंह प्रधानाचार्य ,,डॉ बृजेश पाठक प्रधानाचार्य ,डॉ दिनेश चंद्र राय प्रधानाचार्य.अवधेश सिंह प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांत सिंह प्रधानाचार्य अवकाश प्राप्त नेशनल इंटर कॉलेज के द्वारा की गयी। प्रबंधक श्री गांधी इंटर कॉलेज ढोटारी रविंद्र प्रताप सिंह.मुहम्मदाबाद ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह. चंचल सिंह. ओमप्रकाश यादव आईटीआई के प्रबंधक संजय यादव. शिव कुमार सिंह और बहुत सारे आसपास के गणमान्य लोग अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम में चार चांद लगाएं ।


अतिथियों का सम्मान देव भूमि पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर ओम प्रकाश पांडेय और उनके पिताजी श्री मार्कंडेय पांडे जी के द्वारा अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया ।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना संगीत के कार्यक्रम स्वागत गान के कार्यक्रम आमंत्रित बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
आए हुए अतिथियों ने स्कूल की व्यवस्था की सराहना की और अपने बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लेते हुए ओमप्रकाश पाण्डेय को आशीर्वाद दिया।

About Post Author