श्री प्रभाकर श्रोत्रिय स्मृति आलोचना सम्मान 2022 से सम्मानित होंगे डा० आनंद सिंह

श्री प्रभाकर श्रोत्रिय स्मृति आलोचना सम्मान 2022 से सम्मानित होंगे डा० आनंद सिंह

गाजीपुर। मध्‍यप्रदेश राष्‍ट्र भाषा प्रचार समिति ने डा० आनंद सिंह को श्री प्रभाकर श्रोत्रिय स्‍मृति आलोचना सम्‍मान 2022 से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है। यह अखिल भारतीय सम्‍मान है। यह जानकारी संस्‍था के मंत्री कैलाशचंद्र पंत ने दी है। मध्‍यप्रदेश राष्‍ट्रभाषा प्रचार समिति हिंदी भवन भोपाल प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्‍तर पर साहित्‍य की विभिन्‍न विधाओं पर पुरस्‍कार प्रदान करती है। 51 हजार रुपये का श्री नरेश मेहता स्‍मृति वाड्.मय सम्‍मान साहित्‍येतर ज्ञान विषयों जैसे इतिहास, दर्शन, अर्थशास्‍त्र, राजनीतिशास्‍त्र विज्ञान पुरातत्‍व आदि में हिंदी में मौलिक योगदान के लिए दिया जाता है। समग्र योगदान पर भी विचार किया जाता है। 21 हजार रुपये का श्री शैलेश मटियानी कथा सम्‍मान हिंदी कथा साहित्‍य को नई दिशा देने और इसे समृद्ध करने में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। इस सम्मान हेतु 50 वर्ष से कम आयु के लेखक को प्राथमिकता दी जाती है। श्री वीरेंद्र तिवारी रचनात्‍मक सम्‍मान उस लेखक या रचनात्‍मक कार्यकर्ता को दिया जाता है जिसने गांधी जी के सिद्धांतों के आधार पर पुस्‍तक प्रकाशित की हो या सिद्धांतों को व्‍यवहारिक रुप देते हुए कोई रचनात्‍मक पहल की हो। यह पुस्‍तक भी 21 हजार रुपये का है। श्री सुरेश शुक्‍ल चंद्र नाट्य पुरस्‍कार भी 21 हजार रुपये का है। हिंदी में नाट्य लेखन समीक्षा, अभिनय या निर्देशन के लिए दिया जाता है। 21 हजार रुपये का डा. प्रभाकर श्रोत्रिय आलोचना पुरस्‍कार भी हिंदी में आलोचना और समीक्षा की कृति पर दिया जाता है। प्रसिद्ध साहित्‍यकार डा० आनंद सिंह सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधीपुरम बोरसिया गाजीपुर के सीएमडी हैं। सम्‍मानित होने की खबर से पूरे गाजीपुर के शिक्षाविदों एवं बुद्धि‍जीवियों में हर्ष है।

About Post Author