March 23, 2025

यूपी आंचलिक प्रबंधक का बैंक शाखा में स्वागत

यूपी आंचलिक प्रबंधक का बैंक शाखा में स्वागत

दो दिनो तक चलने वाले रिकवरी कैम्प में ग्राहको से मौके पर  32 लाख रूपये की बकाया राशि वसुला गया।

 

 

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठठूडीह गांव स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा मे उप शाखा प्रबन्धक का स्वागत शाखा प्रबन्धक विनोद कुमार त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर  किया।
दो दिनो तक चलने वाले रिकवरी कैम्प में ग्राहको से मौके पर  32 लाख रूपये की बकाया वसुला गया।
मौके पर  आये उप आंचलिक प्रबंधक तपन मंडल ने ग्राहकों को बताया कि बैंक किसानों सहित अन्य सभी गाहको के साथ खडा है। इसी क्रम में डिफॉल्टरो की रकम समझौते के तहत समाधान कर निपटा दिया जायेगा। लेकिन उसके बाद भी बकायेदार लोन चुकता नहीं करता तो बैंक कानुनी कारवाई हेतु बाध्य है।
मौके पर बलदेव रावत विवेक प्रताप ब्रजेश यादव शशि प्रकाश अपूर्व राय गुलाब बिमलेश आदि उपस्थित रहे।

About Post Author