कर्मबीर सत्यदेव सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर किया गया कंबल वितरण
कर्मबीर सत्यदेव सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर किया गया कंबल वितरण
माता पिता का सम्मान कैसे करना चाहिए यह प्रो०आनंद और डा० सानन्द से सीखना चाहिए-ओ पी सिंह
गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेज में सत्यदेव ग्रुप के संस्थापक गाजीपुर के मालवीय कर्मबीर सत्यदेव सिंह के चतुर्थ पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के साथ प्रो०आनन्द सिंह सी एम डी सत्यदेव ग्रुप्स एवं डा० सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम बोरसिया गाजीपुर के द्वारा जनजातीय परिवारों के उपस्थित सैकडों वृद्ध जनों को कम्बल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा की अपने मां बाप का सम्मान कैसे करना चाहिए यह सभी को प्रो०आनन्द सिंह और डा०सानन्द सिंह से सीखने की आवश्यकता है।अपने पूज्य पिताजी के पुण्यतिथि पर इनके द्वारा गरीब असहाय जरूरतमंद को ठंढ से निजात दिलाने के लिए जो कंबल वितरण का कार्य किया गया यह भी प्रशंसनीय कार्य के साथ अनुकरणीय कार्य है।
कार्यक्रम को संयोजित करने में सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित सिंह और सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सलाहकार डॉ दिग्विजय उपाध्याय के साथ ही प्राचार्य डॉ राम चंद्र दुबे, डॉ अजित यादव, डॉ तेजप्रताप यादव, डॉ विरेंद्र सिंह, निदेशक श्री प्रमोद सिंह तथा स्टाफ़ के सभी लोग.मनिन्द्र सिंह बग्गा.कृष्णा यादव.प्रशान्त सिंह सोनू. राम जी गिरी.गोविंद. विवेक सिंह सौरभ.उपस्थित रहे।