March 25, 2025

48 घंटे तक विंध्यवासिनी मंदिर में चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबंध

IMG-20211230-WA0012

48 घंटे तक विंध्यवासिनी मंदिर में चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबंध

मिर्जापुर। कोरोना काल में नए वर्ष पर विंध्याचल मंदिर में होने वाली संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने दो दिनों तक चरण स्पर्श पर रोक लगाने का निर्णय लिया। एक और दो जनवरी को मंदिर में चरण स्पर्श प्रतिबंधित रहेगा। नववर्ष व कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए प्रशासनिक भवन की सभागार में बुधवार की शाम नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंडा समाज व परिषद की संयुक्त बैठक हुई। दोनों संस्थाओं ने आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत तमाम बिंदुओं पर चर्चा की। इसमें निर्णय लिया गया कि एक और दो जनवरी को मां विंध्यवासिनी का चरणस्पर्श पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को देखते हुए चार पहिया वाहनों को नवरात्र की भांति दूर ही रोका जाएगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।

About Post Author