March 25, 2025

बसपा प्रत्याशी माधवेंद्र राय ने किया जनंसर्पक, कहा- मुहम्मदाबाद को यहां के जनप्रतिनिधियों ने लूटा

IMG-20211229-WA0029

बसपा प्रत्याशी माधवेंद्र राय ने किया जनंसर्पक, कहा- मुहम्मदाबाद को यहां के जनप्रतिनिधियों ने लूटा

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद विधानसभा के बसपा प्रत्‍याशी माधवेंद्र राय ने करमचंदपुर, सरैया, मठियां, पहाड़ीपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान माधवेंद्र राय ने लोगों को बताया कि अबतक मुहम्‍मदाबाद विधानसभा के सम्‍मानित जनता को लूटा गया है। केवल बेवजह और ओछी राजनीति के चलते इस विधानसभा के लोगों को गैंगवार के आग में झोंक दिया गया। फलस्‍वरुप चुने गये विधायकों ने इस क्षेत्र का विकास न करके केवल अपना विकास किया है। उन्‍होने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्‍वास्थ्‍य सेवाओं की बड़ी की है। पूरे विधानसभा की सड़कें जर्जर हो गयी हैं। यहां पर अपार बौधिक क्षमता होने के बावजूद भी इस क्षेत्र में अच्‍छी शिक्षा का अभाव है। यहां न तो इंजीनियरिंग कालेज है और न ही मेडिकल कालेज है। जो भी अस्‍पताल हैं उसमे डाक्‍टर और मेडिकल संसाधन गायब है। सब राम भरोसे चल रहा है। जनसंपर्क के दौरान जवाहर राय, रामायन राय, मनमोहन उपाध्‍याय, चंद्रिका यादव, राजेश यादव, बिहारी यादव, पूर्व जिलाध्‍यक्ष बसपा गुलाब राम, विधानसभा अध्‍यक्ष हरेराम आदि लोग उपस्थित थे।

About Post Author