75 करोड़ बार सूर्य नमस्कार की तैयारियां तेज 1 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगा महाअभियान

75 करोड़ बार सूर्य नमस्कार की तैयारियां तेज

1 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगा महाअभियान

 

गाजीपुर। भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 75 करोड़ बार सूर्य नमस्कार कराने के लिए योग प्रशिक्षकों द्वारा जिले में अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यह अमृत महोत्सव योग गुरु बाबा रामदेव और भारत सरकार के राज्य सरकारों के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होगा।

पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी व सूर्य नमस्कार के जिला समन्वयक जयप्रकाश योगी ने सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज बहरियाबाद में बच्चों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। पत्रकार वार्ता के में उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 7 फरवरी 2022 तक चलाने वाले इस महाअभियान में 21 दिनों तक प्रति व्यक्ति को न्यूनतम 13 बार सूर्य नमस्कार को कर इस लक्ष्य को हासिल करनें की योजना बनाई गई है। इसके लिए सरकारी और गैर सरकारी, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संस्थाओं से सम्पर्क कर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति और संस्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन कर इस महा अभियान में प्रतिभाग कर इसका प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवबचन पांडेय, प्रबंधक अजय सहाय, पत्रकार निसार फैज, सूर्य नमस्कार के समन्यवक रामपलट यादव, संजय, हैदर अब्बास, विनोद कुमार श्रीवास्तव, रामप्रकाश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author