फौजियों के गांव गहमर में साहित्यकारों और कलमकारों का हुआ सम्मेलन

फौजियों के गांव गहमर में साहित्यकारों और कलमकारों का हुआ सम्मेलन
गाजीपुर: साहित्य सरोज पत्रिका के द्वारा आयोजित गहमर इंटर कालेज गहमर में 7वे गोपालराम गहमरी साहित्कार सम्मेलन के अंतिम दिन की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम में पठानकोट पंजाब से आये बॉंका बहादुर अरोड़ा के द्वारा जब जागो तभी सबेरा नाम के एकांकी के प्रस्तुतिकरण से हुई, एकांकी के बाद काठमांडू नेपाल से आई हुई अंजली पटेल ने गायन से सभी का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी सिंह लाइफ केयर हास्पिटल के एम डी डाक्टर राजेश सिंह ने कहा कि गाजीपुर में देश के विभिन्न भागो से आये साहित्यकारों एवं कलाकारों की मौजूदगी एक सुखद एहसास देती है। गाजीपुर जनपद भले हीं संसाधनो के मामले में पिछड़ा हुआ है लेकिन जनपद यहॉं के वीर सिपाहीयों ने, साहित्यकारों ने और राजनेताओं ने अपनी वीरता का लोहा पूरे देश को मनवाया है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में हिंदी साहित्य की कई विधाओं के देश भर से आये रचनाकारो एंव लेखको का सम्मान जमॉंनिया विधायक श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा किया गया, सम्मान समारोह में कहानी के क्षेत्र में डॉ भावना शर्मा गोपाल राम गहमरी कहानीकार सम्मान।
,व्यंग्य के क्षेत्र में श्रीमती मीना अरोड़ा हल्द्वानी गोपाल राम गहमरी व्यंग्य साधक सम्मान, एकांकी लेखन में ”डॉ बांका बहादुर अरोड़ा“ पंजाब गोपाल राम गहमरी एकांकीकार सम्मान, छंद मुक्त के क्षेत्र में ”डॉ पूनम सिंह“ को गोपाल राम गहमरी छंद-मुक्त गौरव सम्मान, पंडित कपिल देव द्विवेदी स्मृति साहित्य प्रेरक सम्मान ”राष्ट्रीय सरल साहित्य अकादमी“ हरदोई ,शिक्षा के क्षेत्र में ”डॉं इन्दू वीरेन्द्रा“ हिन्दी विभागाध्यक्ष जामिया इस्लामिया नईदिल्ली मान्धाता सिंह शिक्षक गौरव सम्मान,गोपाल राम गहमरी अभिनेता सम्मान ”श्री विजय मिश्र दानिश“ जयपुर राजस्थान ”ज्योति राय“ सोनभ्रद गोपाल राम गहमरी नवप्रवेशी महिला साहित्यकार सम्मान, लेख-आलेख में ”डॉ दीपक पाण्डेंय“ गोपाल राम गहमरी लेखक सम्मान, ”संतोष कुमार शर्मा“ को समाजसेवा के क्षेत्र में गोपाल राम गहमरी गौरव सम्मान,अंजली पटेल नेपाल को गोपाल राम गहमरी गायिका सम्मान 2021, राज धाम देव साहित्य शिखर सम्मान पुरूष श्री सुभाषचंदर जी नई दिल्ली, लघुकथा के क्षेत्र में सतीश चन्द्र श्रीवास्तव जी को गोपाल राम गहमरी लघु कथाकार सम्मान, प्रदान किये गये।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा कि आप साहित्यकारों की यही खूबी सभी को प्रेरणा देती है कि आपको मौसम का एहसास नहीं होता, जहॉं दिल मिला वहॉं चल दिये, आपके आने से यह धरा हुई। आप साहित्यकारों के गहमर में आने से यहॉं के क्षेत्रीय लोगो को बहुत सीखने का मौका मिलेगा, गोपाल राम गहमरी कोई मामूली व्यक्ति नहीं थे, उन्होनें हिंदी और हिंदी साहित्य की दिशा और दशा बदल कर रख दिया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रिय सहायक निदेशक कृर्षि दीपक पाण्डेय जी, व्यंग्य श्री सुभाषचंदर जी, ए एम आई पूना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभू घोष जी, धर्मक्षेत्र पत्रिका की प्रकाशक पूजा सिंह जी, मिथिलेस गहमरी, बार ऐसोशियसन सेवराई के अध्यक्ष अशोक सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
इसके बाद यह कार्यक्रम एक साल के लिए स्थगित हो गया