पूर्व मंत्री विजय मिश्रा अभी भी गाजीपुर वालों के दिलों पर राज करतें हैं
पूर्व मंत्री विजय मिश्रा अभी भी गाजीपुर वालों के दिलों पर राज करतें हैं
गाजीपुर। पूर्व मंत्री विजय मिश्रा एक बार फिर जिले के सुर्खियो में छाये हुए है। समाजवादी पार्टी से बसपा में और बसपा से भाजपा में आये विजय मिश्रा राजनीति के चमत्कारी पुरूष माने जाते है। 2012 के विधानसभा चुनाव में अचानक समाजवादी पार्टी से सदर विधानसभा के उम्मीदवार बनकर इनका राजनीति में प्रवेश होता है, बसपा के प्रत्याशी राजकुमार गौतम को कड़ी टक्कर में पराजित कर विधायक निर्वाचित हो जाते है, विधायक बनने के बाद तत्कालीन अखिलेश सरकार में धर्मार्थ राज्यमंत्री बनाये जाते है। पूर्व मंत्री विजय मिश्रा का राजनीति करने का एक अलग अंदाज था, उस समय युवा वर्ग ने काफी सराहा और युवाओ के काफी चहेते मंत्री बन गये।
विजय मिश्रा ने अपने कार्यकाल में गाजीपुर में ऐतिहासिक विकास कार्य किया। गोराबाजार स्थित प्रेक्षागृह, पुलिस लाइन स्थित अंर्तराष्ट्रीय स्टेडियम, मेडिकल कालेज आदि विकास कार्य उनके कामो की गवाही देते है। समाजवादी परिवार के दंगल में मुलायम सिंह के साथ होने के चलते वह सपा के हासिए पर आ गये और बसपा ज्वाइन किया लेकिन उनके अंदाज के अनुरूप कार्य करने का वातावरण नही मिला तो गाजीपुर में विकास का सपना पाले वह भाजपा में आ गये। भाजपा में आने के बाद जिले के सियासी गलियारो में यह चर्चा होने लगी कि क्या विजय मिश्रा की वर्ष 2012 वाली लोकप्रियता बरकरार है या वक्त के थपेड़ो ने उसे धूल में मिला दिया है। इसका जबाब 27 दिसंबर को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उनके प्रथम गृह जनपद आगमन पर सबको मिल गया। उनकी लोकप्रियता युवाओ के सिर पर चढकर बोल रही थी। धर्म, जाति, दल सभी की सीमाएं तोड़कर लोग उनका स्वागत किये जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश तक गुंजी। उत्साहित कार्यकर्ताओ ने सिधौना से लेकर गाजीपुर नगर के अति प्राचीन बुढे महादेव की मंदिर तक अभूतपूर्व स्वागत अभिनंदन किया। वाराणसी से वह नौ बजे प्रात: गाजीपुर के लिए चलें थे लेकिन अपने घर पहुंचते-पहुचते रात में एक बज गया। सैदपुर, पहाड़पुर देवकली, नंदगंज, अलीपुर बनगांवा, शोहराब बाबा के दरगाह, महाराजगंज , फतेउल्लाहपुर, सहेड़ी और छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में भी उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ। इसके बाद प्रकाश नगर, भुतहियातांड़, वंशीबाजार, लंका-चुंगी, सकलेनाबाद, विशेश्वरगंज, मिश्रबाजार, कोतवाली गेट, लालदरवाजा, प्रकाश टाकीज , स्टीमर घाट, चीतनाथ , सन बाजार, नखास, झंडातर, टेढी बाजार, नबाब साहब का फाटक पर मुहल्लेवासियो ने जगह-जगह उनका स्वागत कर पुष्प वर्षा किया। इस स्वागत से भावभिभोर विजय मिश्रा ने बेबाक भारत न्यूज डॉट काम को बताया कि गाजीपुर वासियो के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नही है। मैं इसके लिए उनका आजीवन ऋणी रहूंगा।