सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई

सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई
गाजीपुर जनपद के कमसारोबार इलाके के शिक्षित गांव गोड़सरा निवासी शहाबुद्दीन खां सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती हुए हैं। उन्हें देहरादून स्थित ‘इंडियन मिलिट्री अकादमी’ में पासिंग आउट के दरम्यान आर्मी चीफ इंस्ट्रक्टर के हाथों शपथ दिलाई गई है। शहाबुद्दीन के पिता हाजी एजाज अहमद खां(फौजी) ने कहा कि मेरा बेटा अपनी मेहनत व काबलियत के बल पर ग़ाज़ीपुर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि दृढ इच्छा शक्ति और मेहनत के बल पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। युवाओं को शहाबुद्दीन से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में अथक प्रयास करने चाहिए। शहाबुद्दीन खां के लेफ्टिनेंट बनने पर घर में बधाई और गांव वासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।