अध्यापक संस्कार का दर्पण है-डा०व्यास मुनि राय

अध्यापक संस्कार का दर्पण है-डा०व्यास मुनि राय
जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र के जनता जनार्दन इंटर कालेज गांधीनगर में शिक्षक विदाई समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ व्यासमुनि राय व विशिष्ट अतिथि रामधारी सिंह यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओ ने माँ सरस्वती की प्रार्थना गीत गा कर किया।उसके बाद छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगंतुकों का स्वागत किया।
सभी अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों एवम आये अतिथियों का माल्यार्पण एवं वैज लगा कर सम्मान किया गया।जूनियर वर्ग की छात्र छात्राओं ने आधुनिक शिक्षा के बारे में व्यंग्य नाटक प्रस्तुत कर लोगो को पोट कर दिया।कॅरोना महामारी से किस प्रकार बचाव किया जाय इसका संदेश दिया।आज शिक्षा के क्षेत्र में महिलाएं कितनी आगे है इसका संदेश सीनियर वर्ग की छात्राओ ने दिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ व्यासमुनि राय ने कहा कि स में इत प्रत्यय लगाने से शिक्षा की उत्पत्ति होती है जिसका व्यापक भाव एवं अर्थ होता है।शिक्षा में संस्कार अनुशासन स्वभाव चरित्र प्रकृति और कृतित्व सभी निहित रहता है।
अध्यापक संस्कार का दर्पण है जैसे साहित्य समाज का दर्पण होता है उसी प्रकार अध्यापक अपने कृतित्व व व्यक्तिव से पूरे समाज मे सम्मानित होता है शिक्षक कभी न टायर्ड होता है और न ही रिटायर्ड होता।वह हमेशा समाज को शिक्षित करता रहता है।
अपने संबोधन में प्रबंधक राजेश राय पप्पू ने कहा की आप सभी अवकाश ग्रहण करने के बाद भी सदैव विद्यालय परिवार से आगे भी जुडे रहेंगे.आपकी सेवा के लिए यह विद्यालय परिवार सदैव ऋणी रहेगा।
प्रधानाचार्य डाक्टर शिवचरण गौतम ने समस्त शिक्षक.कर्मचारी. छात्र छात्राओं एवम आगन्तुक अतिथियों के प्रति विद्यालय परिवार के तरफ से स्वागत एवं आभार ब्यक्त किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डा० दिनेश कुमार सिंह. अध्यापक गण श्रीराम चौबे. अवधेश राय. महंथ राय. सूर्यनाथ यादव.नरसिंह यादव. सूर्यनाथ राय को प्रबंधक राजेश राय पप्पू ने श्रीरामचरित मानस और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।प्रबंधक राजेश राय पप्पू ने उपस्थित सभी पत्रकारों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
इस मौके पर सत्यदेव राय प्रधानाचार्य. बिनोद राय गुड्डू. हर्ष राय डायरेक्टर डालीम्स सनबीम गांधीनगर. राजेन्द्र बर्मा.कमलेश राय शर्मा.श्याम बहादुर राय दिनेश राय गुड्डू. मुरली सिंह. टुनटुन राय श्रीराम सिंह इंदुशेखर राय. नीरज राय. रामसागर यादव सदस्य जिला पंचायत. राजमंगल राय.अजीत सिंह. रामनरेश. सुधीर श्रीवास्तव. श्रीराम वर्मा.कांतिभूषण राय. देवस्वरूप पांडेय.बलदाऊ जी.मोतीचंद यादव. अशोक सिंह यादव.शैलेश लाल.अजय कुमार राय.अवनीश कुमार. धनंजय कुमार.दिवाकर पाण्डेय.मनोज कुमार. सौरभ शुक्ला.प्रिया राय.जया राय.चन्द्रमा सिंह.कृष्णानन्द राय.आशुतोष राय.अवनीश राय.यशवंत सिंह.बृजानन्द तिवारी. चन्दन शर्मा आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक राजेश राय पप्पू कुशल संचालन शिक्षक अमरेश राय और आभार प्रधानाचार्य डाक्टर शिवचरण गौतम ने ज्ञापित किया।