भांवरकोल पुलिस ने प्रताड़ना देकर महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।

भांवरकोल पुलिस ने प्रताड़ना देकर महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के जगदीश पुर गांव में एक सप्ताह पूर्व ससुरालियों द्वारा प्रताड़ना देकर आत्महत्या करने को विवश किए जाने के मामले में पुलिस ने बीती रात कुल चार आरोपियों को अवथहीं गांव के समीप एक्सप्रेस वे के पास से एक वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जब वे कहीं भाग निकलने की फिराक में थे। गिरफ्तार सभी आरोपियों को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व जगदीशपुर गांव में एक विधवा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी थी। ससुरालियों ने शव को छुपाने के लिए शव को बीरपुर गंगा नदी में फेंक दिया।बाद में पुलिस ने शव को बरामद किया था। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर कुल 13 लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने को उकसाने तथा शव को छुपाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि बीती रात थानाध्यक्ष भांवरकोल वागिश बिक्रम सिंह मच्छटी चौकी इंचार्ज ओंमकार तिवारी एवं अन्य हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे।इसी बीच अवथहीं गांव के समीप एक्सप्रेस वे के पास सांदिग्ध चार पहिया वाहन को रोकवाया। पूछताछ के बाद थाने ले आए। पुछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस वाहन को शव को छुपाने में प्रयुक्त किया गया था। उसमें सवार होकर कहीं निकलने की फिराक में थे। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार रामनाथ सिंह,प्रेमशंकर उर्फ उधम सिंह कृष्ण शर्मा,प्रेमशंकर उर्फ भोला सिंह इसी थाना क्षेत्र के जगदीश पुर गांव के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।जबकि बरामद वाहन को एम वी एक्ट में सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में राजेश कुमार भारतीय,नितेश कुमार,दीपा सिंह, सतेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।

About Post Author