ईश्वर का मानव के पास आने का पर्व क्रिसमस है – फादर पी विक्टर सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दिकपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व

ईश्वर का मानव के पास आने का पर्व क्रिसमस है – फादर पी विक्टर

सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दिकपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व

25 दिसम्बर 2021 को सेंटजॉन्स स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना की गई।सुबह से ही आगंतुकों का आना जाना लगा रहा।जनपद के आम-ख़ास लोग आते रहे और प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर को क्रिसमस की बधाई देते रहे।इस अवसर पर अपने संदेश में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि क्रिसमस प्रभु के धरती पर अवतरण का त्योहार है।नदियाँ सागर से मिलने जाती हैं पर जब सागर नदियों से मिलने आए तो यह अजूबा है।प्रभु अपने भक्तों से मिलने खुद आते हैं और अजूबा करते हैं।

प्रभु के इस अनोखे कृत्य का कारण प्रेम की प्रबलता है।वे अपने भक्तों से बेहद प्रेम करते हैं और उनके लिए ही मानव रूप में अवतरित होते हैं।प्रभु के अवतरण के दिन हमलोग क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं।पूजा-अर्चना करते हैं,एक दूसरे को बधाई देते हैं,केक और मिठाई खाते और खिलाते हैं।प्रेम का यह त्योहार सम्पूर्ण विश्व में ख़ुशियाँ बिखेरे इस कामना के साथ विद्यार्थियों,शिक्षक-शिक्षिकाओं,अभिभावकों एवं जनपदवाशियों को हार्दिक शुभकामना।

 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिका सहित जनपद के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह’क्षेम’ कोषाध्यक्ष पंडित रामदयाल द्विवेदी,वीरेंद्र सिंह,भारतेंदु मिश्र,वैभव अग्रहरी,प्रेमशंकर यादव,अरविंद कुमार मिश्र,नीरज मिश्र एवं अन्य जनपदवासियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।

About Post Author