खानपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, कार्यों में लापरवाही बरतने पर सुहवल थानाध्यक्ष निलंबित

खानपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, कार्यों में लापरवाही बरतने पर सुहवल थानाध्यक्ष निलंबित

गाज़ीपुर। एसपी रामबदन सिंह ने प्रभारी निरीक्षक सुहवल के पद पर रहकर कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी निरीक्षक सुहवल पवन उपाध्याय को निलम्बित किया है। वहीं विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी सलिल स्वरूप आदर्श को सुहवल थाने की कमान सौंपी गई है। खानपुर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेजते हुए सैदपुर कोतवाली ने एसएसआई घनानन्द त्रिपाठी को खानपुर का नया इंचार्ज बनाया गया है। बहरियाबाद थानाध्यक्ष उ0नि0 अगमदास को सैदपुर थाने पर नियुक्त किया गया है वहीं जंगीपुर थाने पर तैनात उ0नि0 संदीप कुमार को बहरियाबाद का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

About Post Author