राजीव राय के आवासों पर आयकर अधिकारियों की कार्रवाई की निंदा की ब्रह्मर्षि जागरण मंच की बैठक हुई

राजीव राय के आवासों पर आयकर अधिकारियों की कार्रवाई की निंदा की
ब्रह्मर्षि जागरण मंच की बैठक हुई
गाजीपुर। स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास द्वारा प्रवर्तित ब्रह्मर्षि जागरण मंच के तत्वावधान में गाजीपुर जनपद के प्रकाशनगर स्थित अमित राय के आवास पर बैठक आयोजित की गई। इसमें पिछली कार्यवाहीओं की समीक्षा के पश्चात संगठन के विस्तार के लिए उपायों पर विचार एवं संगठन विस्तार के लिए संपर्क पर जोर दिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्मर्षि जागरण मंच सर्वसम्मति से काशी नरेश के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह में की गई उपेक्षा की निंदा करता है।
उन्होंने कहा कि मंच राजीव राय के आवासों पर आयकर अधिकारियों के राजनीतिक विद्वेषवश की गई कार्यवाही, देश के ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के लिए विख्यात अमिताभ ठाकुर जबरिया रिटायर्ड आईपीएस के शोषण, स्व. मणिमंजरी राय ईओ सिकंदरपुर बलिया के हत्यारों के सरकारी संरक्षण की घोर निंदा करता है। ब्रह्मर्षि जागरण मंच समाज के होनहार और ख्याति प्राप्त राजनेताओं मनोज सिन्हा को उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर बनाए जाने एवं गिरिराज सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर मोदी सरकार का आभार व्यक्त करता है। साथ ही भूमिहार समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न दिए जाने पर पुनर्विचार करने का निवेदन करता है। बैठक में सेवानिवृत्त अभियंता रामनाथ ठाकुर को ब्रह्मर्षि जागरण मंच के संयोजक के साथ ही संतोष राय को मुहम्मदाबाद, अवनीश राय सैदपुर, जितेंद्र राय जमानिया, मंटू राय जखनिया तथा प्रदीप कुमार राय को सदर के लिए मनोनीत किया गया। मंच की आगामी बैठक 26 दिसंबर को किए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर शशिधर राय, रामनाथ ठाकुर,जवाहर राय, ओम नारायण प्रधान, हेमंत सिंह, विजय शंकर राय, मंटू प्रधान, अवनीश राय, अमित राय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता राम आश्रय राय एवं संचालन मारुति कुमार राय एडवोकेट ने किया।