शराब के नशे में चला चाकू, अधेड़ की मौत
शराब के नशे में चला चाकू, अधेड़ की मौत
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ढोढ़ाडीह मुबारकपुर गांव में रविवार की रात नशे में धुत लोगों के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट में चाकू लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
घटना के संबंध में बताया गया है कि ढोढ़ाडीह गांव निवासी एक महिला का निधन हो गया था। गांव के लोग उसका दाह-संस्कार करने के लिए गए थे। रात में लौटते समय ढोढ़ाडीह रेलवे स्टेशन के पास स्थित शराब के ठेके पर सात-आठ की संख्या में युवक शराब पीने लगे। जयकरन राजभर का पुत्र राजकुमार राजभर (55) भी वहां शराब पी रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बीच युवकों में मारपीट होने लगी। इस दौरान युवकों ने राजकुमार के बाई तरफ सीने में चाकू मार दिया, जिससे वह गिरकर छटपटाने लगा। आसपास के लोग जब तक उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सोचते, तब तक उसकी मौत हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों के साथ पत्नी प्रेमा देवी भी वहां पहुंच गई। पति के शव पर नजर पड़ते ही दहाड़े मारकर रोने लगी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण यादव मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। रात में ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मौका मुआयना करते हुए परिजनों के साथ ही अन्य लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।