March 29, 2025

फ्री स्मार्ट फोन व टैबलेट के इंतजार की घड़ियां खत्म, सीएम योगी 25 दिसंबर को देंगे युवाओं को उपहार

IMG-20211220-WA0001

फ्री स्मार्ट फोन व टैबलेट के इंतजार की घड़ियां खत्म, सीएम योगी 25 दिसंबर को देंगे युवाओं को उपहार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं का मुफ्त स्मार्ट फोन और टैबलेट इंतजार अब खत्म होने की घड़ी आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा 25 दिसंबर को देने जा रहे हैं। सीएम योगी पहले चरण में राजधानी लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के एक लाख युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट देंगे। कार्यक्रम में राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए एक करोड़ युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत पहले चरण में 25 दिसंबर को सीएम योगी 60 हजार मोबाइल और 40 हजार टैबलेट का वितरण करेंगे। देश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट दिया जा रहा है। इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में कहीं भी फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण नहीं किया गया है। फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण योजना के पहले चरण में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी एमएसएमई और स्किल डेवलपमेंट आदि के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया कि डिजि शक्ति पोर्टल पर 38 लाख से अधिक युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अभी भी छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

About Post Author