भाजपा काशी क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा की शुरूआत लंकामैदान से होगी- सुब्रत पाठक

भाजपा काशी क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा की शुरूआत लंकामैदान से होगी- सुब्रत पाठक
भाजपा जनो ने बैठक करके यात्रा की सफलता के लीए बनाई रणनीति
गाजीपुर–भाजपा की “जन विश्वास रैली” का शुभारंभ कल रविवार को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति इरानी जी विशाल जन सभा सम्बोधन के माध्यम से लंका मैदान से करेंगी।रैली तैयारी को लेकर क्षेत्र और प्रदेश के अन्य तमाम नेता जिले मे प्रवास कर तैयारी को अंतिम रुप प्रदान कर रहे है ।
इसी तैयारी क्रम मे जनपद मे पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री,काशी क्षेत्र प्रभारी और कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे जनप्रतिनिधियों, व्यवस्था समिति एवं पार्टी के वरिष्ठ लोगों की अलग अलग बैठक लेकर तैयारी की जानकारी लिए।
इस अवसर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की जन जन तक हमारे संगठन एवं सरकार के उपलब्धियों एवं कार्यों की गूंज हो यह हमारा परम कर्तव्य है।उन्होने कहा की कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं की राजनिती मे निखार आता है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत, विधायक सुनीता सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, सपना सिंह, सुभाष पासी राजन सिंह संतोष यादव, योगेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, पीयूष राय, रामनरेश कुशवाहा, ओम प्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, अच्छे लाल गुप्ता,सुरेश बिंद,संकठा मिश्रा, शशिकांत शर्मा,साधना राय, किरन सिंह, कार्तिक गुप्ता सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे ।
जन विश्वास रैली तैयारी को लेकर गाजीपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री, काशी क्षेत्र प्रभारी एवं कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने आज लंका मैदान में समाचार पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी क्षेत्रों से 6 जन विश्वास यात्रा का एक साथ रविवार से शुभारम्भ हो रहा है जिसमें काशी क्षेत्र की यात्रा का शुभारम्भ गाजीपुर लंका मैदान मे बडी जनसभा से कैबिनेट मंत्री स्मृति इरानी द्वारा होगा जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप मे उप्र सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं ब्रिजेश पाठक रैली का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का तेज गति से विकास किया है ।और उत्तर प्रदेश की खो चुकी संस्कृतिक को सम्मान देकर सभी को पहचान दिलाने का काम किया है । उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर हर क्षेत्र में विकास गर्ग और कानून का राज स्थापित किया है जीरो टेलेरेंशी के नीति को अपनाते हुए गुंडाराज आतंकवाद भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई हुई है । उन्होंने कहा की राज्य सरकार को जिस प्रकार से विगत साढे चार वर्ष मे जनता का विश्वास हासिल हुआ है उसी प्रकार से इस यात्रा का नाम जन विश्वास रखा गया है।
उन्होंने बताया की यह यात्रा 3 जनवरी को अमेठी मे बड़ी जनसभा के साथ विश्राम करेगी तथा सभी छ यात्राओं का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ मे विशाल जन सभा से करेंगे जिसकी तिथि शिघ्र निश्चित होगी।
क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने बताया की गाजीपुर मे दो दिन यह यात्रा प्रवास कर मंगलवार को चंदौली के लिए प्रस्थान करेगी जो राबर्ट्सगंज, मिर्जापुर, प्रयाग, कौशांबी, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, जौनपुर सुल्तानपुर होते अमेठी पहुचेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा उपस्थित थे।