March 29, 2025

परदेस में जान गंवाने वाले कामगार की पत्नी को मिला मुआवजा डीएम ने सौंपा रियाद से मिली राशि का चेक

IMG-20211217-WA0029

परदेस में जान गंवाने वाले कामगार की पत्नी को मिला मुआवजा

डीएम ने सौंपा रियाद से मिली राशि का चेक

खाड़ी देश रियाल में रोजी के लिए गए बक्सर जिले के युवक की वहां मौत हो गई थी। प्रभूनाथ शर्मा नाम के उस शख्स की पत्नी को वहां की सरकार द्वारा पांच लाख 21 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है।

उस राशि का चेक शुक्रवार को जिलाधिकारी बक्सर अमन समीर ने उनकी बेवा माधुरी देवी को सौंपा। जिला प्रशासन के अनुसार प्रभूनाथ कृष्णाब्रह्म थाना के कठार गांव के निवासी थे। प्रशासनिक सूचना के अनुसार कागजी कार्रवाई और पहचान के उपरांत यह राशि उन्हें चेक के माध्यम से खाते में अदा की गई है।

About Post Author