परदेस में जान गंवाने वाले कामगार की पत्नी को मिला मुआवजा डीएम ने सौंपा रियाद से मिली राशि का चेक

परदेस में जान गंवाने वाले कामगार की पत्नी को मिला मुआवजा
डीएम ने सौंपा रियाद से मिली राशि का चेक
खाड़ी देश रियाल में रोजी के लिए गए बक्सर जिले के युवक की वहां मौत हो गई थी। प्रभूनाथ शर्मा नाम के उस शख्स की पत्नी को वहां की सरकार द्वारा पांच लाख 21 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है।
उस राशि का चेक शुक्रवार को जिलाधिकारी बक्सर अमन समीर ने उनकी बेवा माधुरी देवी को सौंपा। जिला प्रशासन के अनुसार प्रभूनाथ कृष्णाब्रह्म थाना के कठार गांव के निवासी थे। प्रशासनिक सूचना के अनुसार कागजी कार्रवाई और पहचान के उपरांत यह राशि उन्हें चेक के माध्यम से खाते में अदा की गई है।