March 26, 2025

गायिका मोहिनी मिश्रा सहित 21 विशिष्ट जनों को बनारस शिरोमणि अवार्ड उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के 15वे स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन

IMG-20211201-WA0004

गायिका मोहिनी मिश्रा सहित 21 विशिष्ट जनों को बनारस शिरोमणि अवार्ड

उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के 15वे स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन

प्रदेश पत्रकार परिषद के 15 वे स्थापना दिवस पर लंका स्थित होटल किंग्स बनारस में विभिन्न क्षेत्रों योगदान देने वाले 21 विशिष्ट जनों को बनारस शिरोमणि अवार्ड से विशिष्ट जनों को अंगवस्त्रम , स्मृति चिन्ह, बुके , प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के टीबी व चेस्ट विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ चिकिसक प्रो एस. के. अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ गंगा सहाय पांडये, एन्टी करप्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी नूतन सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा व द ट्रू मिरर के प्रधान संपादक काली शंकर उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व बुके दे कर सम्मानित किया। अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत भजन गायक चंद्रमोहन अस्थाना ने गणेश वंदना से की फिर संगीत कड़ी में युवा लोकप्रिय गायक सर्वेश लाल यादव के एक से बढ़कर एक गीतों ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उसके बाद आचार्य डॉ देवेंद्र पांडये की अगुवाई में वैदिक ब्राह्नणों ने मंत्रोच्चार किया। इस अवसर संस्था का परिचय प्रदेश सचिव डॉ दशरथ पवार ने दिया। इस मुख्य अतिथि प्रो एस. के. अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता समाज का प्रमुख अंग हैं। पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बिना किसी दबाव के करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ गंगा सहाय पांडये ने कहा कि पत्रकार जगत समाज हित की लड़ाई लड़ रहा है हमे उनका हर सम्भव मदद करना चाहिए। इस अवसर जिन्हें बनारस शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया उनमे लोकगीत गायिका मोहिनी मिश्रा (गायन) , सुशील कुमार मिश्रा (पत्रकारिता), अनिल रमन(संगीत), शशांक मिश्रा (बैंकिंग),डॉ आर.के. शर्मा (चिकिसा), डॉ आर के शर्मा, एम एम फाउंडेशन, डॉ सुधीर मिश्रा, सुरेंद्र यादव, मीना मिश्रा, डॉ नसीमा निशा, अंजलि अग्रवाल, प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ चकाचौंध ज्ञानपुरी, सुमन शर्मा, दीपक अस्थाना, तनु सिंह, अंजनी मिश्र, रहे। कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर रघुवीर सिंह, अजीत पांडये बाबुल, राणा शेरू सिंह, आशीष मोदनवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, महानंद शाही, धीरज उपाध्याय, शारदा मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author