खरडीहा महाविद्यालय को मिला नया प्राचार्य

खरडीहा महाविद्यालय को मिला नया प्राचार्य
गाज़ीपुर जनपद के भांवरकोल क्षेत्र के खरडीहा महाविद्यालय खरडीहा गाजीपुर में आज बुधवार को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज से चयनित प्राचार्य डॉo विजेंद्र सिंह को महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ शशिकांत राय जी ने कार्यभार ग्रहण कराया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ विनीता शुक्ला ने मंगलाचरण किया। तत्पश्चात प्राचार्य ने अपने प्रथम वक्तव्य में महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा कहा कि हम और हमारे साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण मिलकर के टीम वर्क से महाविद्यालय को क्षेत्र में उत्तरोत्तर आगे बढ़ाएंगे।पठन पाठन को बेहतर करने में हम सभी मिलकर प़तिबद्धता से कार्य करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण पूर्व प्राचार्य डॉ कुंवर भानु प्रताप सिंह, डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ,डॉ अवनीश कुमार राय, सुशील कुमार सिंह यादव, सेतबंध प्रसाद बेस, डॉ रत्न प्रकाश द्विवेदी, मेहंदी हसन, रूपेश राय एवं महाविद्यालय के समस्त गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।