विद्वत्तजनो की उपस्थिति में दिल्ली में पुस्तक विमोचन समारोह सम्पन्न कवि आलोचक चिंतक प्रो० आनंद सिंह की बहुचर्चित महाकविता अथर्वा का भव्य विमोचन

1 min read

विद्वत्तजनो की उपस्थिति में दिल्ली में पुस्तक विमोचन समारोह सम्पन्न

कवि आलोचक चिंतक प्रो० आनंद सिंह की बहुचर्चित महाकविता अथर्वा का भव्य विमोचन

सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के सीएमडी प्रो०आनंद सिंह की महाकविता अथर्वा: मैं वही वन हूँ का विमोचन समारोह दिनांक 28 नवंबर 2021 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में देश के जाने माने शिक्षा और संस्कृति पुरुष अशोक बाजपेयी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस पुस्तक पर विमर्श का केंद्रीय वक्तव्य उद्बोधन प्रख्यात समाज विज्ञानी प्रोफ़ेसर अभय दूबे द्वारा दिया गया।
साहित्यकार प्रोफ़ेसर आनन्द सिंह की महाकविता अथर्वा को बहुआयामी विमर्श की रचना और साहित्य की बहुमूल्य धरोहर बताया।
साहित्यकार आनंद सिंह का साहित्यिक परिचय मंच के माध्यम से सूर्यनाथ सिंह ने कराया।
समारोह का संचालन अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली के डीन प्रोफ़ेसर सत्यकेतु सांकृत ने शानदार तरीक़े से किया।
कार्यक्रम में सभी ने अथर्वा को कालजयी रचना और साहित्य की धरोहर बताया।
प्रकाशक अतुल माहेश्वरी के द्वारा सम्मान आभार ज्ञापन के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में
प्रकाशक अतुल माहेश्वरी.ममता कालिया.प्रो०सविता सिंह.ओम निश्चल.प्रो०उदय प्रताप सिंह.सुमन सिंह.डा०सानन्द सिंह प्रबंध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर.प्रो०कैलाश नाथ तिवारी.कमलाकर सिंह.नमित वर्मा.प्रो०सुष्मिता पांडेय.डा० अशीष कंधवे.डा०रागिनी सांकृत.डा०प्रियंका मिश्रा.विकास नेमा.मनिंदर सिंह बग्गा.गुरूप्रीत कौर.गोकर्ण सिंह.डा०वाजदा खान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।@विकास राय

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!