पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन की याद में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

बलिया (विकास राय): बलिया जनपद के चितबडागांव नगर पंचायत के राम लीला चबूतरे पर 23 फरवरी रविवार दोपहर 2ः00 बजे चितबड़ागांव के चेतना जागरण समिति के बैनर तले पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन जी के आत्मा की शांति के लिए एवं उनकी स्मृति में एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।
उक्त श्रद्धाजंली सभा में एकत्रित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया एवं 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसी क्रम में वक्ताओं ने पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों को याद कर नम आंखों से श्रद्धाजली दिया।
उक्त अवसर पर विरेन्द्र सिंह, विजय नरायन यादव, उदयभान सिंह, अभय सिंह, बृषभान सिंह मारकन्डय सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, जेपी सिंह, रामजी सिंह, शिवजी सिंह, पूर्णमासी पान्डेय, ओमप्रकाश वर्मा, विजय शंकर गुप्ता , झगरु, अभिराम त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, दीपू गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।