https://uaeembassy-newdelhi.com/ https://lafrance-equipment.com https://brotherstruckingcompany.com/ OLE777 https://usbk.smpmuh36.sch.id/ slot gacor maxwin https://clasesmagistralesonline.com/ https://aandrewharrisoncpa.com/ https://local-artists.org/ https://gaellelecourt.com/
ताज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मचा धूम - बेबाक भारत II बेबाक भारत की बेबाक खबरें

ताज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मचा धूम

1 min read

गाज़ीपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के ताज पब्लिक स्कूल ,ताजपुर के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अपने प्रस्तुति में पर्यावरण की सुरक्षा , वृछारोपण, उन का संरक्षण , प्लास्टिक की बढ़ती समस्या, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ तथा सर्वशिक्षा अभियान आदि को अपनी प्रस्तुति द्वारा दर्शाया।

आधुनिक युग में बच्चों के बीच बढ़ता मोबाइल तथा इंटरनेट का दुरूपयोग तथा उस के दुष्प्रभाव को एक प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि अभिभावक को अपने बच्चों के ऊपर पैनी नज़र रखनी चाहिए तथा बच्चों को खेल कूद और व्यायाम भी करना चाहिए। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत आल काइंड ऑफ रोज़ेज़ , लिटिल आइंस्टाइन , बेबी शार्क आदि कार्यक्रम से दर्शकों का मनोरंजन किया। बड़े बच्चों ने आयो रे शुभ दिन आयो , ओ री चिरैया , बावरा मन , कान्हा सोझा ,नमो नमो आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जनता जनार्दन कॉलेज गांधीनगर के अवकाशप्राप्त प्रधानाचार्य नर्वदेश्वर राय ने अपने संबोधन में विद्यालय के बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की जो समाज में व्याप्त समस्याओं के ऊपर अधारित थीं और कोई ना कोई संदेश दे रही थीं। उन्होंने विद्यालय के अलावा अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति दायित्व , अनुशासन तथा समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी रखने के ऊपर बल दिया। हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने बच्चों को भेड़ चाल ना चलने की सलाह दी और अपने व्यक्तिगत जीवन में समाज के प्रति समर्पण की भावना लाने की सलाह दी। सफलता के साथ -साथ दूसरों की मदद करना भी अपने आचरण में रखने का आह्वाहन किया। किसान सभा के अध्यक्ष श्री कृपा शंकर सिंह ने विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की और विद्यार्थियों को एक स्वस्थ समाज की संरचना में उन के योगदान के ऊपर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने को कहा जिस से उन्हें एक नई ऊर्जा मिलेगी। श्री शारदानंद तिवारी ने देश के प्रति कटिबद्धता और स्वदेशी जीवन पर बल दिया।शिष्टाचार .अनुशासन तथा नैतिक जिम्मेदारी ही विद्यार्थी को जीवन में सफल बनाती है। बहादुर गंज से आई ब्लूमिन्ग बड्स की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नसीम खान ने शिक्षा के बदलते स्वरूप , स्किल डेवलपमेंट, किताबों से बाहर की शिक्षा पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा के समय में सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी और अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ समय देने, माँ की गोद जो सब से प्रारंभिक शिक्षा होती है तथा माँ की बच्चों के जीवन में अहम भूमिका आदि के बारे में भी विशेष प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने माता -पिता तथा शिक्षक के प्रति आदर तथा समर्पण को ही भविष्य की सफलता का आधार बताया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉo रियाजुद्दीन अंसारी ने बच्चों को वार्षिकोत्सव की बधाई तथा उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की। विद्यालय के डायरेक्टर डॉo मसूद अहमद ने अतिथीयों तथा अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षा के प्रति अपने दायित्व , अभिभावक की ज़िम्मेदारी , बच्चों में अनुशासन , एक दूसरे के प्रति आदर , माता पिता का आदर इत्यादि बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन शुमायला तहज़ीब तथा अहमद साद ने किया। वार्षिकोत्सव में पत्रकार रामचंद्र सिंह , अधिवक्ता उमा शंकर सिंह.राजेन्द्र राय, मास्टर सेराज. मास्टर नौशाद , मास्टर राजदेव यादव ,नथुनी सैनी, अशोक यादव, आरिफ जमाल , साजिद अता, तबस्सुम परवीन , शाहीन , ज़ोहरा बेगम ,विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों ने भाग लिया।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!