सत्यम् फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीबों को किया कंम्बल वितरण।

सत्यम् फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीबों को किया कंम्बल वितरण।

सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वाधान में गुरुवार को डॉ0 नाथ शरण राय की स्मृति में मुहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर खुर्द में पैतृक आवास पर सौ निःशक्त असहाय गरीबो में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ डॉ0 नाथ शरण राय की पत्नी नीलम राय ने स्व0नाथ शरण राय के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ववलित कर किया।शिविर के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय मोनू ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले हमारे पिता जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। शिक्षा, स्वास्थ्य व समाजसेवा एवं ग्रामीण स्वालम्बन सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपने अनुकरणीय योगदान दिया।साथ ही पिता जी चिकित्सा के क्षेत्र में समाजसेवा के लिए जाने जाते थे हमेशा गरीब निशक्तजनों का इलाज निश्वार्थ किया करते थे।
और असहाय ,दीन दुखियों ,गरीबो के लिए हमेशा ही फ्री में कैम्प लगाया करते थे।आज उन्ही के सपने को पूरा करने के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत है की ज्यादा से ज्यादा गरीबो की मदद की जा सके।इस मौके पर सजंय राय, पंकज राय, छोटन राय, उमेश यादव, झुना राय, बब्बन राय, बबलू राय, डबलू राय आदि लोग उपस्थित रहे।

About Post Author