डीएम व एसपी ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए लोगों को संदेश दिया

डीएम व एसपी ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए लोगों को संदेश दिया
गाजीपुर।रविवार को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146 में जन्मदिवस पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के अध्यक्षता में पुलिस विभाग द्वारा रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए लोगों को संदेश दिया गया।इस दौड़ में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षीओ द्वारा भाग लिया गया।इस दौड़ का रुट पुलिस लाइन गाजीपुर से प्रारंभ होकर पीजी कॉलेज चौराहा,पुलिस अधीक्षक आवास,विकास भवन चौराहा,सिंचाई विभाग चौराहा,पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जिलाधिकारी आवास,विकास भवन,पीजी कॉलेज चौराहा होते हुए वापस पुनःपुलिस लाइन में समाप्त हुआ।इस दौड़ में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली रिक्रूट महिला आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया।