पत्रकारों से नाराज होने के बजाय खुश हो पुलिसकर्मी, आखिर ऐसा क्यों बोले नवागत थानाध्यक्ष

पत्रकारों से नाराज होने के बजाय खुश हो पुलिसकर्मी, आखिर ऐसा क्यों बोले नवागत थानाध्यक्ष

मऊ जनपद के कोपागंज में नवागत प्रभारी निरीक्षक हरे राम मौर्या ने शनिवार को थाने पर स्थानीय पत्रकारों से परिचयात्मक बैठक की और उन्होंने अपने बारे में बताया कि इसके पहले मैं बलिया जिले के हल्दी थाने पर रहा हूं। प्रभारी निरीक्षक हरे राम मौर्या ने कहा कि पुलिस और पत्रकार का साथ वैसे ही होता है जैसे चोली का दामन के साथ होता है। दोनों का काम जनता को जागरूक करना और जनहित की परेशानियों का निराकरण करना व कराना।

कहा कि चूंकि पत्रकार संविधान के चैथे स्तम्भ के प्रतिनिधि होते है और जनता की परेशानियों व प्रशासनिक चूक को सामने लाकर सच मायने में प्रशासन की मदद ही करते है। एक तरफ पत्रकार सामाजिक कुरीतियों, अपराधों के खिलाफ अपनी कलम से लड़ाई लड़ते है तो पुलिस भी पत्रकारों द्वारा सामने लायी गयी कुरीतियों और अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करती है।

पुलिस कर्मियों को इनके द्वारा खबरों को छापने पर नाराज होने की जगह खुश होना चाहिये कि समय रहते पत्रकार साथी ने जानकारी दे दी। कहा कि अगर पुलिस व पत्रकारों के बीच सामंजस्य बना रहे तो क्षेत्र में अपराध व अपराधियो के सफाया होने में देर नही लगेगी। कहा कि छोटे अखबार, चैनल का पत्रकार हो या बड़े का, मेरे लिये सभी पत्रकार बराबर है।

About Post Author