पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोंकेंगे एक्टिविस्ट संजय शर्मा

लखनऊ। यूपी काडर के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ठाकुर के भ्रष्टाचार और कदाचार की शिकायत लोकायुक्त उत्तर प्रदेश में करके लोकायुक्त से अमिताभ के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा कराने वाले लखनऊ के एक्टिविस्ट और इंजीनियर संजय शर्मा ने ऐलान किया है कि अमिताभ ठाकुर जब, जहां, जो चुनाव लड़ेंगे; उस क्षेत्र के मतदाताओं को अमिताभ का असल चेहरा दिखाने के लिए वे चुनावी मैदान में अमिताभ के खिलाफ उतरेंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही पूर्व आईपीएस ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी ठाकुर को समयपूर्व सेवानिवृत्त कर दिया गया था।
संजय ने कहा कि अमिताभ ने लोकसेवक के रूप में अपने कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक तथा विभेदकारी कार्य किये, वह इनके विरोध में अमिताभ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे,फिर चाहे अमिताभ जहां से भी चुनाव लड़ें। संजय ने कहा कि अमिताभ ठाकुर ने अपने सेवाकाल में तमाम ऐसे कार्य किए हैं, जिनके विरोध स्वरूप वह उनके खिलाफ हर बार चुनाव लड़ेंगे।
संजय का कहना है कि ये सिद्धांतों की लड़ाई है और इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। वह चुनाव में वृहद् लोकहित में गलत के खिलाफ अपना सप्रमाण विरोध पूरी शिद्दत के साथ जताएंगे। संजय ने आम जनता से अपील की है कि अमिताभ ठाकुर से किसी भी रूप में प्रताड़ित व्यक्ति अपनी व्यथा उनसे मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 7991479999 पर साझा कर सकते हैं।