अगर हमे मौका मिला तो इस सम्मान को मै ब्याज सहित चुकता करूगा-पियूष राय
करीमुद्दीनपुर स्थित पी आर इण्टरनेशनल स्कूल में हुआ जोरदार ढ़ंग से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का सम्मान

गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खण्ड अन्तर्गत पी आर इण्टरनेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर के प्रांगण मे रविवार की शाम को भा ज पा पार्टी द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखो एवं बाराचवर विकास खण्ड के क्षेत्रपंचायत सदस्यो ग्रामप्रधानो का स्वागत सम्मान आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखद्बय द्बारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय के प्रतिनिधि व उनके पुत्र पियूष राय थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पियूष राय ने अपने सम्बोधन मे कहा कि गांवो के विकास मे ग्रामप्रधानो क्षेत्रपंचायत सदस्यो एवं ब्लाक प्रमुखो का विशेष योगदान रहता है।हमारा देश गांवो का देश कहा गया है।गांवो से ही विकास की किरणें निकलकर चारो तरफ फैलती है।अगर गांव का विकास हुआ तो देश के विकास को कोई रोक नही सकता है।गांवो के विकास के लिए भा ज पा सरकार प्रतिबद्ध है।यहां के लोगों ने जो मेरा सम्मान किया है मै ता उम्र इस सम्मान को नही भुल पाऊंगां।यह सम्मान मेरे ऊपर एक बहुत बड़ा कर्ज हो गया।अगर मौका मिला तो इस कर्ज को ब्याज सहित चुकता करूगा यह मेरा आप सभी से वादा है।

रेवतीपुर के ब्लाक प्रमुख अभिजीत राय राहुल ने कहा कि आज जो मेरा सम्मान हुआ है इस सम्मान को मै कभी नही भुलूगां।रही बात विकास की तो पुर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा जो जिले मे विकास का खांचा खिचा गया है उसी विकास के तर्ज पर गांवो का विकास करना होगा तभी ग्रामपंचायतो का विकास सम्भव है।बाराचवर ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह ने कहा की भा ज पा हमेशा विकास की बात की है इस सरकार मे सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर ही बिना भेद भाव का विकास किया जायेगा।

भा ज पा जिला उपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी ने कहा कि विकास मे पंचायत प्रतिनिधियो का अहम योगदान होता है।श्री तिवारी ने केन्द्र मे चल रही भा ज पा सरकार तथा सुबे मे चल रही योगी सरकार की योजनाओ को गिनाया तथा कहा की सरकार की जितनी योजनाएं चल रही है ओ आज धरातल पर दिखाई देने लगी है।जिसका उदाहरण पुर्वाचल एक्सप्रेसवे ईलाके मे बनकर तैयार हो गयी है।तथा छोटी छोटी सड़को का जाल बिछ गया है।जिस पर कार्य तेजी से चल रहा है।अब हम सभी लोगो को मिशन 2022के लिए पुरे मनोयोग से लग जाना है।
वरिष्ठ भा ज पा नेता विजयशंकर तिवारी ने कहा कि मै भा ज पा के पंचायत प्रतिनिधियों से आवाहन कर रहा हूं कि सरकार की जितनी योजनाएं चल रही है उन योजनाओं की मानिटरिंग करने की जरूरत है।नही तो सभी योजनाएं धरी की धरी रह जायेगी जिसका विपक्ष फायदा उठा सकता है।भाजपा नेता कृष्णानन्द राय ने कहा कि पहली बार इतनी अधिक सख्या भा ज पा समर्थित पंचायत सदस्यो की देखने को मिली है।
कार्यक्रम मे आयोजक मण्डल द्वारा नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह ,अभिजित राय राहुल,अवधेश राय तथा भांवरकोल ब्लाक के ब्लाक प्रमुख पति आनन्द राय मुन्ना सहित नवनिर्वाचित क्षेत्रपंचायत सदस्यो तथा ग्रामप्रधानो को अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।इस दौरान सुरेन्द्रनाथ राय,पंकज राय प्रगतिशील किसान.दिनेश पाण्डेय. सन्तोष राय.सत्यजीत राय गुड्डू.शशांक राय मंडल अध्यक्ष.सतीश राय मंडल अध्यक्ष. दिनेश राय गुड्डू. रविन्द्र राय जिला मंत्री. अनिल राय प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य भांवरकोल तृतीय. जयशंकर राय मंडल महामंत्री.टुनटुन राय.पप्पू सिंह.राजेश मिश्रा मंडल महामंत्री.ओमप्रकाश कुशवाहा. शिव जी राय.बिमलेश राय प्रधान. अभयनरायण राय.राधेश्याम राय.अजीत राय बंटू.रविशंकर राय प्रधान. संजय राय.चन्द्र भान राय.सुधीर राय.सम्पुर्णानन्द उपाध्याय. ओमप्रकाश कुशवाहा मंडल अध्यक्ष बाराचंवर द्वितीय. देवेन्द्र सिंह मुन्ना मंडल अध्यक्ष बाराचंवर प्रथम
पंकज राय,बृजेश राय,राजेन्द्र राय,सत्यजीत राय,मुरलीधर मास्टर,हीरा राय,कृष्णानन्द वर्मा
.चन्द्रशेखर राव,छोटेलाल गुप्ता,मनोज राय ,आनन्द बिहारी राय,छेदी राम.पुनीत कुमार. निठाली राम,अंगद राम सुबोध नाथ बागड़ी,विनय राय,अमर नाथ राम,लवकुमार राय,विश्वास खरवार,अरविन्द बर्नवाल
,बब्लू जायसवाल,सोनू वर्मा,कन्हैया वर्मा,सत्यजीत राय,समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर मेजर उमाशंकर राय ने किया तथा संचालन शशिकान्त उपाध्याय ने किया।
अंत मे कार्यक्रम के आयोजक याज्ञवल्क्य राय ऊर्फ छांगुर पहलवान ने आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।