राजभर समाज के युवाओं ने किया राजीव राय को सम्मानित*

 

*मजबूर एवं असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आने की आवश्यकता-धीरज राजभर*
मऊ धीरज राजभर जिलाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेतृत्व में बिगत दिनों बडागांव मऊ के निवासी बाबूलाल राजभर कि लंबी बिमारी से असामयिक निधन के बाद परिवार व बच्चों के अच्छी शिक्षा दीक्षा जिसमें दो बच्चे पांच बच्चियों की पूरी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रवक्ता राजीव राय के द्वारा ली गयी और मौके पर आर्थिक सहायता के साथ साथ खाद्य सामग्री भी मुहैया कराया गया।राजीव राय के इस कार्य से राजभर समाज के नौजवानों के द्वारा उनका माल्यार्पण करके महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमां स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गयी।
समाज का नेतृत्व कर रहे लोगों को राजीव राय के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से प्रेरणा लेते हुए ऐसे मजबूर एवं असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है।स्वागत कर्ताओं में प्रमुख रूप से लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष धीरज राजभर.सभासद विष्णु राजभर.ई०सुजीत राजभर.जितेंद्र राजभर.विशाल राजभर.अनिल राजभर.मोहन राजभर.शेषनाथ राजभर.संदीप राजभर.नितिन राजभर.वीरेन्द्र राजभर.सुनील राजभर.अभिषेक राजभर.सोनू राजभर.गौतम राजभर.विवेक राजभर शामिल रहे।

About Post Author