जानिए!किसने कहा?निकम्मी सरकार के अधिकारी भ्रष्ट और घूसखोर हैं

 

मऊ- सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजीव राय ने आज पत्रकार वार्ता कर उत्तर प्रदेश सरकार जमकर हमला बोले उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बिना बहुमत पाए भी ब्लाक प्रमुखी एवं जिलापंचायत अध्यक्षी के चुनाव में अपना जबर्दस्ती कब्जा जमाने एवं सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा भारी पड़ेगा और जो सरकारी कर्मचारी भाजपा और आरएसएस के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं उनको चेतावनी देता हूं कि ऐसा रवैया छोड़ दें क्योंकि सरकार आती जाती रहती है और आपको नौकरी करना है यदि गलत करोगे तो कहीं न कहीं जरुर मिलोगे फिर तुमको समझा दिया जाएगा। जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि योगी सरकार निकम्मी है और अपने सरकारी तंत्र को दुरुपयोग कर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाना चाहती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी तो खुद आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं और यदि मैं उनको अपराधी कह दिया तो मुझपर भी फर्जी मुकदमा लगवा दिए लेकिन मैं इन मुकदमों से डरने वाला नहीं चाहे जितने मुकदमें लगवा लें जो सच है उसको कहूंगा।इनके अधिकारी कर्मचारी जमकर घूसखोरी कर रहे हैं और जनता परेशान है।एक तो कोरोना ने लोगों को तबाह कर दिया ऊपर से डीजल पेट्रोल के दाम आसमान पर हैं तीसरे चारो ओर घूसखोरी लूट खसोट हुआ मचा है जिसके कारण जनता बेहाल है।

श्री राय विगत सप्ताह से पूर्वांचल दौड़े पर हैं एवं क्षेत्र भ्रमण कर वह जनता के दुख दर्द से रूबरू हो रहे हैं।इस दौरान जनता की शिकायतों को वह खुलकर मीडिया के सामने रखे,इस क्रम में नगर के विद्यालय की बिल्डिंग को जबरदस्ती गिराने तथा ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ रहे मधुबन से चंद्रमणि यादव के चुनाव में हुई धांधली का भी आरोप लगाया तथा उनको दबाने के लिए जबर्दस्ती उनके विद्यालय के सामने की जमींन खुदवाने का आरोप जिलाधिकारी पर लगाया। योगी पर जातिगत आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार ब्राह्मण भूमिहार विरोधी सरकार है,इसमें बस एक जाति का बोलबाला है यदि ऐसा नहीं रहता तो गाजीपुर में मनोज सिन्हा इसके उदाहरण हैं दूसरे आईएएस की नौकरी छोड़कर आए ए० के० शर्मा को इस तरह हासिए पर रखना तथा ब्राह्मणों को हर जगह दबाना योगी की मंशा जाहिर करता है।मऊ एसडीएम सदर एवं आरटीओ आर०आई०तथा दोहरीघाट थाने में मुंशी के द्वारा खुलेआम घूसखोरी करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि नहीं सुधरे तो रिटायरमेंट तक खोजूंगा और फर्जी नहीं साक्ष्यों के आधार पर सही मुकदमा करवाऊंगा।मीडिया पर हुई कार्रवाई पर कहा कि जिस भी पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा लगा है उसको मैं अपने पैसे से लड़ूंगा एवं मेरी सरकार आने पर उसको समाप्त करवाऊंगा

About Post Author