भाजपा नेता बृजेन्द्र सिंह बने बाराचंवर ब्लाक प्रमुख

ढ़ाई दशक बाद चाचा स्व० राजनरायण सिंह की बनाई गयी विरासत पर भतीजे का कब्जा

गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार के दिन प्रतिष्ठापरक ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह को मतगणना के दौरान 55 मत प्राप्त हुआ।वही निर्दल प्रत्याशी शिवशंकर सिंह को 47 मत प्राप्त हुआ।इस प्रकार बृजेन्द्र सिंह को आठ मतो से विजई घोषित किया गया।

जिलाधिकारी गाजीपुर से जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करते बाराचंवर ब्लाक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह

इस विकास खण्ड मे कुल क्षेत्रपंचायत सदस्यो की संख्या 102 थी। कोई भी मत अवैध नहीं हुआ। इसकी जानकारी ए आर ओ एस पी सिंह ने दिया। जीत के बाद बृजेंद्र सिंह ने बाराचवर ब्लॉक का सम्पूर्ण विकास कराना अपनी प्रमुख प्राथमिकता बताया। और कहा कि सभी दलो के लोगों के सहयोग से आज मै ब्लाक प्रमुख बना हुं। जिस प्रकार से क्षेत्र के लोगों ने मुझपर भरोसा जताकर ब्लाक प्रमुख बनाया है। उस भरोसे का मै सदैव सम्मान देते हुए सर आंखो पर बिठाकर सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर उन सभी लोगो के भरोसा पर खरा ऊतरूगा यह मेरा वादा है ।

ए आर ओ एस पी सिंह ने बताया कि जीत का प्रमाण पत्र जिला मुख्यालय से जारी किया जाएगा, इसके बाद बृजेन्द्र सिंह अपने समर्थकों के साथ अपने पर चले गये समर्थको ने जीत की खुशी मे अबीर गुलाल उडाए तथा आतिशबाजी किये तथा फुलमाला पहनाकर उनका जबरदस्त स्वागत किया

इसके बाद वह समर्थकों के साथ जिलामुख्यालय पहुचकर अपना जीत का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी से प्राप्त किये।बताते चले कि ढाई दसक पहले बाराचवर विकास खण्ड के संस्थापक ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह के चाचा स्व०राजनारायण सिंह ब्लाक प्रमुख हुआ करते थे।बीच के दौरान राजनीतिक परिवेश बदला ढाई दसक तक ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को त्याग कर बृजेन्द्र सिंह ने अपना हर बार सहयोग देकर अपने बीच के लोगो को ब्लाक प्रमुख बनाने मे सहयोग करते रहे।राजनीतिक परिवेश बदला वही गोलबंद लोगो ने इस बार के ब्लाक प्रमुख चुनाव मे बृजेन्द्र सिंह को चुनाव लड़ने के लिये तन मन से लगकर तैयार किया।

पर्चा दाखिला से लगायत मतदान तक लोग पुरे मनोयोग से बृजेन्द्र सिंह के साथ लगे रहे।अंततःपरिणाम जीत मे परिवर्तित हुआ।पुर्व प्रमुख स्व०राजनारायन सिंह कि बिरासत को भतीजा नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह सबके सहयोग से बचाने मे सफल हो गये।

About Post Author