मुहम्मदाबाद के राजनैतिक पीच पर पीयूष का छक्का

सियासत के माहिर खिलाडी बन कर उभरे पीयूष

गाज़ीपुर जनपद की सबसे बहुचर्चित मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख पद पर आखिरकार अवधेश राय चुनाव जीत गए ।स्थानीय मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में वर्चस्व की लड़ाई में एक तरफ गाजीपुर के अंसारी समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल राय उर्फ अप्पू राय चुनाव मैदान में थे तो दूसरी तरफ मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय और उनके युवा पुत्र पीयूष राय के समर्थक भाजपा से अवधेश राय घोषित प्रत्याशी थे । लगातार कई दिनों से दोनों पक्षों की जोर आजमाइश जोरों पर थी कई जगहों पर दोनों पक्षों में आमना-सामना भी हुआ था लेकिन अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए विधायक अलका राय और उनके युवा पुत्र पीयूष राय के अथक प्रयास से अवधेश राय मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख के पद पर काबिज हो गए । कुल 111 पड़े वोटो में 60 वोट अवधेश राय 37 वोट उत्पल राय और 4 वोट अवैध घोषित हुआ।

नव निर्वाचित मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय जिलाधिकारी से सर्टिफिकेट प्राप्त करते हुवे

मुहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जहां एक तरफ विधायक पुत्र पियूष राय ने मोर्चा संभाले रखा था वहीं दूसरी तरफ तमाम दिग्गज एकजुट देखने को मिल रहे थे। ऐसी परिस्थिति में पीयूष राय के प्रत्याशी की जीत ने यह साबित कर दिया है कि विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय और विधायक अलका राय के पुत्र पीयूष राय अब सियासत के माहिर खिलाड़ी बन चुके हैं। इतना ही नहीं इस विजय श्री ने पीयूष राय के कद को राजनैतिक स्तर पर और बढ़ा दिया है। मालूम हो कि विधायक खेमे ने पहले ही भांवरकोल और रेवतीपुर में निर्विरोध जीत हासिल कर रखी थी। ऐसे में मुहम्मदाबाद विधानसभा के तीनों ब्लॉक प्रमुख की सीटें जीत कर विधायक अलका राय ने भी क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता को भी साबित किया है।

About Post Author