रेखा भट्ट सदस्य जिला पंचायत एवं पति दिनेश भट्ट सपा नेता भाजपा में शामिल

गाजीपुर जनपद के विरनो प्रथम से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रेखा भट्ट ने वृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर अपने पति समाजवादी पार्टी के विधानसभा सभा जंगीपुर कोषाध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री स्व कैलाश यादव के प्रतिनिधि रह चुके एवं विधानसभा सभा जंगीपुर के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्व कैलाश यादव, स्व.किस्मतिया देवी तथा वर्तमान विधायक डा विरेन्द्र यादव के विधानसभा प्रस्तावक रह चुके दिनेश भट्ट के साथ जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एवं जिला प्रभारी केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य कौशलेंद्र सिंह के समक्ष विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल एवं पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय के उपस्थिति मे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
आज दोपहर बाद अचानक भाजपा जिला कार्यालय पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के साथ पहुची रेखा भट्ट एवं दिनेश भट्ट को भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पार्टी पट्टा पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर पार्टी मे शामिल करते हुए उनका स्वागत किया और कहा की सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रभावित होकर नवागंतुक दम्पति का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है दो बार जिला पंचायत सदस्य रेखा जी और उनके पति दिनेश जी के आने से पार्टी मजबूत होगी और पार्टी आपके मान सम्मान की सदैव रक्षा करेगी।
इस अवसर पर दिनेश भट्ट ने अपनी व्यथा वर्णन करते हुए कहा की पार्टी के सभी सदस्यों के सहमति के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष पद से प्रत्याशी आवेदन वापस कराने से आहत उपेक्षा से स्वाभिमान सम्मान को ठेस लगी और भाजपा मे शामिल होने का श्रेय विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल को देते हुए कहा की आने वाले चुनाव मे जंगीपुर विधानसभा मे भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों के प्रति आभार धन्यवाद पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने करते हुए कहा की रेखा भट्ट ने जो आज भाजपा मे शामिल होकर पार्टी के लिए विशाल रेखा खिंची है वह हमारे विरोधियों के लिए भारी चुनौती होगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय,रामनरेश कुशवाहा,अच्छे लाल गुप्ता,पप्पू सिंह, सुरेश बिंद, जिला मीडिया शशिकान्त शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह,कार्तिक गुप्ता,प्रदीप पाठक, प्रवीण त्रिपाठी, गोपाल राय,विनीत शर्मा, दिलिप गुप्ता,अभिमन्यु सिंह, सुनील यादव सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।