बाराचंवर ब्लाक की सबसे बडी ग्राम सभा करीमुद्दीनपुर में सफाई कर्मी नदारद

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने दिहाड़ी मजदूर लगा कर शुरू कराया बाजार में सफाई अभियान

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक की सबसे बडी ग्राम सभा करीमुद्दीनपुर में नियुक्त तीन सफाईकर्मियों के न आने से गांव में गंदगी का अंबार लग गया है।बरसात होने से बाजार की नालियां पूरी तरह से जाम हों गयी है जिसके परिणामस्वरूप नाली का पानी सही ढंग से नहीं निकल रहा है।नाली का पानी रास्ते में फैल रहा है।जाम नालियों से बाजार के दुकानदार एवं आने जाने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही थी।आज ग्राम प्रधान पति अलीम अहमद एवं प्रधान प्रतिनिधि फैयाज अहमद की उपस्थिति में दिहाड़ी मजदूरों के द्वारा करीमुद्दीनपुर बाजार में साफ सफाई का कार्य शुरू कराया गया।प्रधान प्रतिनिधि फैयाज अहमद ने कहा की सफाईकर्मियों के बारे में जिला पंचायत राज अधिकारी से संपर्क कर इनके बारे में शिकायत दर्ज कराउंगा।जरूरत पडी तो इनकी शिकायत जिलाधिकारी गाजीपुर के यहां भी की जायेगी।इनको यहां तैनात किया गया है तो हर हाल में इस ग्राम सभा में आकर सफाई कार्य करना होगा।नियुक्ति करीमुद्दीनपुर में और घर बैठ कर तनख्वाह लेने वाले सफाईकर्मियों को इस ग्राम सभा में बरदाश्त नहीं किया जायेगा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है।

About Post Author