कोतवाली पुलिस द्वारा 3 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरो को चोरी की 3 मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया

गाजीपुर जनपद के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरो को चोरी की 03 मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जमानिया मोड के पास से खिदिराबाद जाने वाली रोड पर ताड के बगीचे के पास से चोरी की 03 मोटर साइकिल के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की जामा तलाशी से 03 एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 150 रुपये नगद बरामद किया गया । पूछताछ पर अभियुक्तो ने अपना नाम 1. रवि यादव पुत्र राम अवतार यादव नि0 विजायतपुर थाना बिरनो गाजीपुर, 2.मो0 जावेद पुत्र इस्तियाक नि0 सरस्वती नगर यादव मोड थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर तथा 3. मनीष यादव पुत्र लवकुश यादव पुत्र सआदतपुर पचला थाना जंगीपुर गाजीपुर बताया । पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि स्पलेण्डर प्लस हमलोगों ने रेलवे स्टेशन गाजीपुर से चुराया था तथा सुपर स्पलेण्डर ददरी घाट गाजीपुर से तथा पल्सर को वाराणसी से चुराया था । सुपर स्पलैण्डर के सम्बन्ध में थाना कोतवाली गाजीपुर में मु0अ0सं0 294/21 धारा 379 भादवि तथा स्पलेण्डर प्लस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 295/21 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर में पंजीकृत है ।

About Post Author