पत्रकारों को मिला ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

गाजीपुर। कोरोनावायरस की दूसरी लहर में जिले के लोगों को ऑक्सीजन की कमी के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां तक कि कई मौतें भी हो गई थी। जिसकी भयावह स्थिति को देखते हुए संजय राय शेर पुरिया ने एक नेक पहल की और ऑक्सीजन प्लांट बैठाने की तैयारी किये। लेकिन पहले उन्होंने लोगों को बचाने के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरित कर लोगों की जान बचाने का कार्य किया। इसके अलावा जिले के पत्रकारों को भी इस महामारी से बचने के लिए काफी मदद भी की। जानकारी के मुताबिक युवा समाजसेवी संजय राय शेरपुरिया ने गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन को एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दिया। दरअसल युथ रूलर इंटर पेन्योर फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास सिंह ने पत्रकार भवन पहुंच कर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पाण्डेय, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह और महामंत्री चंद्रकुमार तिवारी उर्फ मोहन तिवारी के हाथों सुपुर्द किया। इस दौरान यूथ रूलर इंटर पेन्योर के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास सिंह ने बताया कि संजय राय शेरपुरिया के निर्देश पर पत्रकार साथियों के लिए एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पत्रकार भवन में दिया है। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई थी। जिसको देखते हुए संजय राय शेरपुरिया ने 25 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर डीएम और सीएमओ की मौजूदगी में सीएमओ को दिया गया। इसके अलावा नगर के 25 वार्डो के सभासदों को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दिया गया जिससे कि लोगो को ऑक्सीजन की हो रही दिक्कतों से राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना के तीसरे वैब की भी चर्चा हो रही है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अलावा संजय राय शेरपुरिया जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट भी लगवा रहे है। इस ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से जिले में ऑक्सीजन की समस्या दूर हो जाएगी।