March 29, 2025

24 किलो गांजा एवम चोरी की स्कार्पियो के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा व प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा वैभव सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 06.06.2021 को उ0नि0 प्रमोद कुमार गुप्ता मय हमराहियान हे0का0 श्रवण कुमार, का0 पवन कुमार प्रजापति, का0 सुदीप कुमार पटेल, का0 सोनू यादव, का0 अमित बर्मा के देखभाल क्षेत्र पेण्डिग विवेचना एंव तलाश वांछित अभियुक्तो व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के रोकथान हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में नाजायज गांजा लेकर दुल्लहपुर की तरफ से आने वाले हैं, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है । सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्मचारीगण को अवगत कराकर मय हमराही कर्मचारीगण के रवाना होकर चौजा पुल पहुँचकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाने लगी चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी से 03 अभियुक्त क्रमशः 1- काजू याव पुत्र विजय यादव नि0 ग्राम रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी 2- रोशन कुमार यादव पुत्र गोरख सिंह यादव नि0 ग्राम धराहरा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार 3- किशन यादव पुत्र स्व0 नत्थू यादव नि0 ग्राम रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को समय 21:10 बजे गिरफ्तार किया गया । वाहन की पिछली सीट से दो बोरियों में 24 किलो नाजायज गांजा बरामद किया गया । इसके सम्बन्ध में थाना भुड़कुड़ा पर मु0अ0सं0 105/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया।

About Post Author