मकान से नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी
चोर आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को दे रहे चुनौती

गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर खंगाला। इस दौरान 5 हजार नकदी सहित लाखों का जेवरात लेकर चम्पत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में रोष के साथ ही भय व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी दीपनरायन सिंह का परिवार रोज की तरह शुक्रवार की रात भी खाना खाने के बाद सो गया। पत्नी नीलम देवी बच्चों के साथ एक कमरा में सोई थी। रात में किसी समय चोर बगल के कमरा के दरवाजा का ताला तोड़कर नकदी सहित जेवरात उठा ले गए। सुबह जब जगने के बाद जब पत्नी की नजर कमरा के खुले दरवाजा पर पड़ी तो वह कमरा से अंदर गई। देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और बक्सा, अटैची टूटा पड़ा था। सारे जेवरात सहित अन्य सामान गायब थे। जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए। बगल के खेत में जेवरातों का खाली डिब्बा आदि पड़ा मिला। पीड़िता नीलम ने बताया कि चोर लगभग 6 लाख का सोने-चांदी गहना, 5 हजार नकदी सहित अन्य कीमती सामान ले गए है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया पीड़िता नीलम देवी द्वारा तहरीर मिली है। फोरेसिंक टीम ने जांच-पड़ताल की। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष के साथ ही भय व्याप्त है। उनका कहना है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। पुलिस एक चोरी का खुलासा भी नहीं कर पा रही है कि चोर दूसरी घटना को अंजाम देकर उसे चुनौती दे रहे हैं। चोरों के मन में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है।