गाजीपुर:गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में 25.05.2021 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 115/21 धारा 3(1) उ0प्र0गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गोविन्द शाह S/O किशोरी शाह नि0 मुहल्ला राम गुलाम टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया को मुखबीर की सूचना पर महेशपुरचट्टी से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
गोविन्द शाह S/O किशोरी शाह नि0 मुहल्ला राम गुलाम टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 52/21 धारा 272, 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 व धारा 60,60(2),63,72 आबकारी अधि0 थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 115/21 धारा 3(1) उ0प्र0गैगेस्टर एक्ट थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह.हे0कां0 बिनोद कुमार यादव.कां0 मनोज वर्मा.कां0 बृजेन्द्र द्विवेदी शामिल रहे।